Posted inक्रिकेट

आयरलैंड के‌ खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड ने चुनी अपनी टीम, 3 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

England Cricket Team Selected Its Team For The Series Against Ireland, This Player Who Played 3 Matches Got The Captaincy.
England Cricket Team selected its team for the series against Ireland, this player who played 3 matches got the captaincy.

England Cricket Team ; इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली अपने आगामी वनडे सीरीज के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है,जिसमे सिर्फ 3 ओडीआई मुकाबलें खेलने वाले खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना दिया है। वहीं स्क्वाड में इंग्लैंड ने अपने एक धाकड़ बल्लेबाज की ओडीआई फॉर्मैट में वापसी कराई है,जिसका चयन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) स्क्वाड में न होने के कारण टीम के चयनकर्ताओं पर सवाल उठे थे।

इस खिलाड़ी को बनाया गया इंग्लैंड का कप्तान

Zak Crawley

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 ओडीआई मैचों की सीरीज के लिए केवल 3 ओडीआई मैच खेलने वाले जैक क्रॉली (Zak Crawley) को इंग्लैंड की ओडीआई टीम की कप्तानी दी गई है। हालांकि जैक क्रॉली ने टेस्ट फॉर्मैट में इंग्लैंड के लिए 39 मैच खेले हुए है। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने  अपने इस स्क्वाड में  कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसमे 3 खिलाड़ी सैम हेन,जेमी स्मिथ और जॉर्ज स्क्रिमशॉ जैसे खिलाड़ी है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में के साथ इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने वाले बेन डकेट आयरलैंड के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज 20 सितंबर से 26 सितंबर तक इंग्लैंड में ही खेली जाएगी।

यह भी पढ़े,,W,W,W.., संजू सैमसन के चेले ने गेंद से मचाया कोहराम, 3 गेंदों में तोड़े 3 स्टंप, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, VIDEO वायरल

इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम से जुड़ सकते है हैरी ब्रुक

Harry Brook

इंग्लैंड के धाकड़ युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) जिन्हे इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने अपने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की स्क्वाड में शामिल नहीं किया था। वह अभी भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल हो सकते है। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कोच मैथ्यू मॉट के अनुसार अभी इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में परिवर्तन कर सकती है। क्योंकि अभी भी 28 सितंबर तक कोई भी बोर्ड आईसीसी के बिना इजाजत की अपनी टीमें में बदलाव कर सकता है। ऐसे में आयरलैंड दौरे पर इंग्लैंड की ओडीआई टीम में शामिल हैरी ब्रुक अगर अच्छा प्रदर्शन करते है,तो उन्हे इंग्लैंड के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। उन्हे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 8-15 सितंबर के बीच होने वाली सीरीज के लिए भी बेडिंग कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड

England-Cricket-Team

जैक क्रॉली (कप्तान),बेन डकेट (उपकप्तान), हैरी ब्रूक,फिल साल्ट, ब्रायडन कार्से, सैम हैन, विल जैक्स, रेहान अहमद, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स,  ल्यूक वुड, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, जेमी स्मिथ

यह भी पढ़े,,IND vs PAK: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में टीम इंडिया को इस पाकिस्तानी गेंदबाज से रहना होगा सावधान, 150 KMPH की रफ्तार के उखाड़ता है स्टंप

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version