England Cricket Team : हाल ही में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेला है, अब इस सीरीज के बाद टीम इंडिया सीधे 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेलेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे एवं इतने ही टी20 मैचों की शृंखला खेलेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद आयरलैंड के खिलाफ भी 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। इस दौरान इंग्लैंड (England Cricket Team) ने इन सभी शृंखलाओं के लिए टीम अपने टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान आरसीबी के 21 वर्षीय खिलाड़ी को टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है।
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) टीम के बीच 3 वनडे एवं इतने ही टी20 मैचों की शृंखला खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली शृंखला की 2 सितंबर से 14 सितंबर के बीच खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली जाने वाली घरेलू शृंखला में इंग्लैंड (England Cricket Team) के टी20 एवं वनडे टीम के कप्तान हैरी ब्रुक (Harry Brook) अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान जोस बटलर, आदिल रशीद और जोफरा आर्चर जैसे स्टार क्रिकेटर भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
इस शृंखला में आरसीबी का खिलाड़ी बना कप्तान
दक्षिण अफ्रीका से घरेलू सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड (England Cricket Team) को आयरलैंड दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। इस दौरान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नियमित कप्तान हैरी ब्रुक को आराम देकर 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी जैकब बेथल (Jacob Bethell) को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
आपको जानकारी के लिए बता जैकब बेथल ने आईपीएल 2025 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का प्रतिनिधित्व किया था और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
इन खिलाड़ियों को मिली इंग्लैंड के स्क्वाड में जगह
2 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका एवं आयरलैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली शृंखलाओं के लिए इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी क्रिकेटरों को मौका दिया है। दोनों टीमों के खिलाफ टी20 सीरीज अगले साल भारत एवं श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के तैयारियों के लिहाज से अहम होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए: हैरी ब्रुक (कप्तान),जो रूट, जोफ्रा आर्चर, रेहान अहमद, बेन डकेट,सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, विल जैक्स, जेमी ओवरटन,साकिब महमूद,आदिल राशिद,जेमी स्मिथ।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20ई के लिए: हैरी ब्रुक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर,रेहान अहमद, जैकब बेथेल,टॉम बैंटन, बेन डकेट, जोस बटलर,लियाम डॉसन, ब्रायडन कार्स, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड,जेमी स्मिथ।
आयरलैंड के खिलाफ टी20ई के लिए: जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद,आदिल राशिद, सन्नी बेकर,फिल साल्ट, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, जेमी ओवरटन,साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स,ल्यूक वुड।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें