England: अम्सटेलवीन के मैदान पर खेले गए वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी की ताकत का ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा स्टेडियम दंग रह गया। मैच में इंग्लैंड (England) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 498/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में दूसरी टीम पूरी तरह दबाव में आ गई और महज़ 266 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे मुकाबला 232 रनों से इंग्लैंड टीम के नाम रहा। तो आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से…..
इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड (England) की टीम ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए। ओपनर फिलिप साल्ट और डेविड मलान ने शानदार पारियां खेलते हुए मजबूत नींव रखी। साल्ट ने 93 गेंदों पर 122 रन बनाए, वहीं मलान ने 109 गेंदों में 125 रन की लाजवाब पारी खेली।
लेकिन असली आतिशबाज़ी तब हुई जब जोस बटलर मैदान पर उतरे। उन्होंने महज़ 70 गेंदों पर 162 रन ठोक दिए। बटलर के बल्ले से 14 छक्के और 7 चौके निकले। उनके हर शॉट में ताकत और क्लास दोनों झलक रही थी। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 22 गेंदों पर 66 रन ठोककर इंग्लैंड के स्कोर को आसमान तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड की पूरी पारी में 26 छक्के और 36 चौके लगे। ऐसा लग रहा था मानो हर ओवर में गेंद बाउंड्री पार जा रही हो। नीदरलैंड के गेंदबाज बेबस होकर बस गेंदें उठाते रह गए।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…..कमजोर समझी जाने वाली नामीबिया ने किया कमाल , दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास
नीदरलैंड की गेंदबाजी बिखरी
15वीं रैंकिंग वाली नीदरलैंड की टीम के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उनके गेंदबाजों को इंग्लिश (England) बल्लेबाजों के सामने कोई जवाब नहीं मिला। लोगन वैन बीक, बेस डी लीडे और पीटर सैली जैसे गेंदबाजों ने काफी कोशिश की, लेकिन रनगति इतनी तेज़ थी कि रोक पाना असंभव हो गया।
नीदरलैंड की बल्लेबाज़ी फीकी पड़ी
498 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही। ओपनर मैक्स ओ’डाउड (55 रन) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (72 रन) ने कुछ हद तक संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज इंग्लैंड (England) की सटीक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए। पूरी टीम 266 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली, मोइन अली और रीस टॉपली ने दो-दो विकेट लेकर विपक्ष को कभी संभलने नहीं दिया।
टूटे कई रिकॉर्ड
इंग्लैंड (England) ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (498/4) बनाया। यह रिकॉर्ड पहले भी इंग्लैंड के ही नाम था। 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481/6।जोस बटलर ने वनडे में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज़ शतक और अपनी सबसे विस्फोटक पारी खेली। इंग्लैंड ने एक पारी में 26 छक्के और 36 चौके लगाकर सीमाओं की बौछार कर दी।
यह भी पढ़ें: इन 3 क्रिकेटरों के परिवारों ने मैदान को बना लिया अपनी विरासत, दादा भी खेले चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट