England: क्रिकेट के इतिहास में कई मैच ऐसे होते है, जो गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के कारण हमेशा याद रखे जाते है। हाल ही में एक ऐसा ही मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया, जहां इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया। इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज बैकफुट में नजर आए, इंग्लिश गेंदबाजों का प्रदर्शन इतना खतरनाक था कि उनके सामने दक्षिण अफ्रीका के 7 बल्लेबाज तो 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। तो आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से…..
इंग्लैंड के बल्लेबाजों का कहर
दरअसल हम जिस मैच की बात कर रहे है, वो 1896 में इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। जब इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने दमदम प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
7 बल्लेबाज नहीं बना पाए 10 रन
इस मैच में इंग्लैंड (England) से पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 185 रन बनाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 93 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 226 रन बनाकर अपने स्कोर को मजबूत किया। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 319 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इसे न सिर्फ नामुमकिन बना दिया, बल्कि दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 30 रन पर ही सिमट है। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के 7 बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सके।
इंग्लैंड ने अपने नाम किया मैच
इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों ने शानदार लाइन और लेंथ के साथ खेल को नियंत्रित किया। उनकी सटीक और आक्रामक गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पूरी तरह दवाब में रखा, बल्लेबाजों के पास इंग्लैंड की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था, और उनकी यह कमजोरी इस पूरी पारी में उजागर हुई। और अंत में इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर यह मैच 288 रन से जीत लिया था।
