Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड के PM ऋषि सुनक ने 130 दिन बाद विश्व कप जीतने का मनाया जश्न, पूरी टीम के साथ खेला क्रिकेट, वीडियो वायरल

इंग्लैंड के Pm Rishi Sunak ने 130 दिन बाद विश्व कप जीतने का जश्न मनाया, पूरी टीम के साथ खेला क्रिकेट, वीडियो वायरल
इंग्लैंड के PM Rishi Sunak ने 130 दिन बाद विश्व कप जीतने का जश्न मनाया, पूरी टीम के साथ खेला क्रिकेट, वीडियो वायरल

Rishi Sunak: वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक इंग्लैंड ने बीते कुछ वर्षों में अपने खेल से सबको प्रभावित किया है। अपने आक्रामक खेल से इस टीम ने बीते कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। 2019 में इंग्लैंड की टीम ने पहली बार एकदिवसीय विश्व कप पर अपना कब्जा किया था। वहीं बीते साल उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार चैंपियन बनी थी। इसी कड़ी में बीते दिन इंग्लैंड के प्रधानमंत्री और भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने पिछले साल इंग्लैंड के टी20 विश्व कप जीतने का जश्न इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ क्रिकेट खेलकर मनाया। 

पिछले साल बनी थी टी20 चैंपियन

इंग्लैंड के Pm Rishi Sunak ने 130 दिन बाद विश्व कप जीतने का जश्न मनाया, पूरी टीम के साथ खेला क्रिकेट, वीडियो वायरल

मॉडर्न डे क्रिकेट में अगर सर्वश्रेष्ठ टीम की बात होगी तो इंग्लैंड का नाम सबसे उपर आएगा। कारण है उनका खेलने का अंदाज। 2015 विश्व कप में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद इंग्लैंड ने अपना खेलने का पूरा अंदाज ही बदल दिया और आक्रामक तरीके से क्रिकेट खेलने लगी। इसका परिणाम उनके पक्ष में गया और 2019 में हुए एकदिवसीय विश्व कप में उन्होंने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास में पहली बार खिताब पर कब्जा किया। यही नहीं पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी जॉश बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर एक और आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया।

इंग्लैंड के PM ने भी आजमाया हाथ

इंग्लैंड के Pm Rishi Sunak ने 130 दिन बाद विश्व कप जीतने का जश्न मनाया, पूरी टीम के साथ खेला क्रिकेट, वीडियो वायरल

पिछले दिनों इंग्लैंड की टीम ने देश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के साथ विश्व चैंपियन बनने का जश्न मनाया है। इंग्लैंड की 2022 टी20 विश्व कप जीतने के लगभग 130 दिन बाद यह जश्न मनाया गया है। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) प्रधानमंत्री बनने के बाद अन्य कामों में व्यस्त थे। इस वजह से उन्हें क्रिकेट टीम के साथ विश्व विजय का जश्न मनाने का समय नहीं मिला था, लेकिन अब समय मिलने पर उन्होंने विश्व कप जीतने वाली पूरी टीम के साथ जश्न मनाया।

इस मौके पर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेलते हुए दिखे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुनक सहित इंग्लैंड की टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्मल ड्रेस में क्रिकेट खेल रहे हैं। 

यहां देखें वीडियो:

 

यह भी पढ़ें: इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड्स में विराट कोहली संग पहुंची अनुष्का की कातिलाना ड्रेस ने मचाई तबाही,सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

WTC फाइनल की टीम को लेकर BCCI ने किया बड़ा ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

Exit mobile version