England: क्रिकेट एक ऐसा खेल माना जाता है जहां कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूटते भी नजर आते है. आज हम क्रिकेट के ऐसे ही एक रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं जहां इंग्लैंड की टीम का खतरनाक प्रदर्शन देखने को मिला. यह टीम क्रिकेट के मैदान पर इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई कि 15 रन पर ही पूरी टीम का सुपड़ा साफ हो गया.
सात बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर ही अपना विकेट गवां बैठे. इस मुकाबले में साफ तौर पर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला जिन्होंने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को पलक झपकते ही पवेलियन भेज दिया.
15 रन पर England की टीम हुई ऑल आउट
हम यहां 1922 को 14 से 16 जून के बीच बर्मिंघम में खेले गए काउंटी चैंपियनशिप की बात कर रहे हैं जिसमें वार्विकशायर और हम्पशायर के बीच बड़ा ही रोचक मुकाबला देखने को मिला. यह मुकाबला देखा जाए तो दूसरी पारी में आकर एक तरफा हो गया जिसमें हम्पशायर की अगर पहले इनिंग की बात करें तो इसके टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ियों का बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला.
मिडिल ऑर्डर में बस तीन खिलाड़ी ने 6, 4 और एक रन बनाया. इसके बाद 15 के स्कोर पर यह टीम ऑल आउट (England) हो गई. टीम के आंखों के सामने जिस तरह से विकेट का पतन हो रहा था उसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी और पहली पारी में हम्पशायर की टीम ताश के पत्तों की तरह ढे़र हो गई.
सात बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
हम्पशायर टीम की तरफ से सात ऐसे बल्लेबाज रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे. मैदान पर इस तरह का दृश्य था कि खिलाड़ी क्रिज पर वॉकिंग करते नजर आ रहे हैं और अपना विकेट गंवाकर पवेलियन की ओर लौट रहे हैं. इस मुकाबले की अगर बात करें तो हम्पशायर की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और वार्कशायर ने पहली इनिंग में 223 और दूसरी इनिंग में 158 रन बनाने का काम किया
दूसरी इनिंग में 521 का स्कोर
जिसके जवाब में हम्पशायर की टीम भले ही पहले इनिंग में 15 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई लेकिन दूसरी इनिंग में 521 का स्कोर बनाकर 155 रन के बड़े अंतर से इस मुकाबले को जीत लिया. जिन बल्लेबाजों का पहली पारी में खाता भी नहीं खुल पाया था, उन्होंने दूसरी पारी में टीम के लिए खूब बल्ला घुमाया और अच्छे रन बनाएं.
Read Also: 6,6,6,6,6,6…. ट्रेविस हेड का आया तूफान, 202 रन की पारी में 20 चौके-12 छक्के, वनडे में रचा इतिहास