Joe Root: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 8 नवंबर को इंग्लैंड और नीदरलैंड (ENG vs NED) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को दूसरा झटका लग चुका है। तीसरे नंबर के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी टीम के लिए 28 रनों का योगदान दिया। नीदरलैंड के गेंदबाज लोगन वान वीक ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
रिवर्स शॉट खेलने के प्रयास में जो रूट हुए बोल्ड

इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। ऐसे में दोनों ही खेमा कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस मैच के अब तक के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) जो अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं। लोगन वान वीक की सीधी गेंद पर रूट (Joe Root) रिवर्स स्कूप खेलने के प्रयास में गच्चा खा गए।
Joe root wtf you were doing man 🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/fqETVeHAfe
— 𝙎𝙧𝙞 (@SiriYex) November 8, 2023
नीदरलैंड के खिलाफ अच्छी स्थिति में इंग्लैंड

महाराष्ट्र के पुणे में वर्ल्ड कप 2023 के तहत इंग्लैंड और नीदरलैंड (ENG vs NED) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही समझा। पहले खेलने उतरी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। जॉनी बेयरस्टो 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेविड मलान (Dawid Malan) और जो रूट (Joe Root) ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। मलान अर्धशतक बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे।
मोहम्मद शमी पर रोहित शर्मा ने लिया बड़ा एक्शन, इस वजह से नीदरलैंड्स मैच से किया बाहर