Posted inक्रिकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान, इस खतरनाक ऑलराउंडर की हुई वापसी, 3 अनकैप्ड को मिला मौका 

England-Team-Announced-For-Series-Against-New-Zealand-Ben-Stokes-Return-Confirmed

Ben Stokes: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर – नवंबर में भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। जैसे – जैसे इस मेगा इवेंट की डेट नजदीक आ रही है वैसे – वैसे इसमें भाग लेने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियों को तेज कर रही हैं। जी हां, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसी एशियाई टीमें एशिया कप के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगी, तो वहीं, इंग्लैंड न्यूजीलैंड और अन्य देश आपस में निर्धारित द्विपक्षीय सीरीज में भिड़ेंगे।

इसी क्रम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज निर्धारित है। गुरुवार को इन अहम सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट ने अपनी स्क्वाड का ऐलान किया। साथ ही दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की वनडे क्रिकेट में वापसी के उद्घोष से अन्य टीमों के कान खड़े हो गए हैं।

3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका

Gus Atkinson

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में तीन ऐसे तेज गेंदबाजों को चुना गया है, जिनसे अभी ज्यादातर दुनिया अनजान है यानि उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। इंग्लिश स्क्वाड में 25 साल के गस एटकिंसन (Gus Atkinson) भी शामिल हैं, जो लगातार 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। 6 फीट 2 इंच लंबे एटकिंसन को देखकर ही बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं। उन्होंने अभी तक 14 फर्स्ट क्लास, 2 लिस्ट ए और 41 टी20 मैचों में कुल 110 विकेट झटके हैं।

एटकिंसन को वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है। इसके अलावा टी20 प्रारूप में जोश टंग और जॉन टर्नर को पहली बार मौका मिला है। टंग ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।

बेन स्टोक्स की होगी वापसी

Ben Stokes

इंग्लैंड की पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता ने न्यूजीलैंड के खिलाफ स्क्वाड जारी करते हुए बेन स्टोक्स की वापसी की पुष्टि की। उन्होंने कहा,  “हमने वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों के लिए दो बेहद ही मजबूत टीम चुनी हैं, जो वाइट बॉल क्रिकेट में हमारे पास मौजूद टैलेंट को दर्शाता है। बेन स्टोक्स की वापसी से हमारी टीम में और निखार आएगा, क्योंकि उनके पास मैच जीतने और नेतृत्व की क्षमता है। मुझे यकीन है कि हर फैन उन्हें फिर से इंग्लैंड की वनडे जर्सी में देखकर आनंदित होगा।”

आपको बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 मुकाबलों की टी20 सीरीज 30 अगस्त से 5 सितम्बर तक खेली जाएगी। वहीं, इतने ही मुकाबलों की वनडे श्रृंखला का पहला मैच 8 सितम्बर को और अंतिम 15 सितम्बर को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जोश टोंग, जॉन टर्नर और ल्यूक वुड।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रुट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version