England Team Bowled Out On 156 Runs In Front Of Sri Lanka Fans Blasted Them Through Memes On Social Media

ENG vs SL: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 26 अक्टूबर को इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीता था इंग्लैंड की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। उनकी पूरी टीम केवल 156 रन बनाकर सिमट गई। बता दें कि उनके आखिर के पांच बल्लेबाज महज़ 34 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए। उनके खराब प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम महज 156 रन बनाकर सिमटी

Eng Vs Sl
Eng Vs Sl

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि उनका यह फैसला आत्मघाती साबित हुआ। पहले खेलते हुए उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। इसके बाद जो विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरु हुआ कि उनकी पूरी टीम 156 रनों के खराब स्कोर पर ढेर हो गई। उनके 6 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। श्रीलंका की तरफ से लाहिरु कुमारा ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, अचानक तीन मैचों से बाहर हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर

सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उड़ाई धज्जियां

 

वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, अचानक तीन मैचों से बाहर हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर