England: टी20 क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे तोड़ना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। इंग्लैंड (England) ने 20 ओवरों में बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 304 रन बना डाले और इस तरह टी20 इंटरनेशनल में 300 के पार का स्कोर करने वाली पहली फुल-मेंबर टीम बन गई। यह कारनामा धमाकेदार बल्लेबाज़ी के दम पर हुआ, जिसमें फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने इतिहास रच दिया।
England का तूफानी कारनामा
दरअसल इंग्लैंड (England) और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया। आपको बता दें, इस दौरान इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 20 ओवरों में 304/2 रन ठोककर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। यह पहला मौका है जब किसी फुल-मेंबर टीम ने टी20 इंटरनेशनल में 300 के आंकड़े को पार किया। इस तरह इंग्लैंड ने भारत का बनाया सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 2024 में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 297/6 रन बनाए थे।
Phil Salt and Jos Buttler at their explosive best… 300+ in a T20I, unbelievable hitting! #SuperGiants #ENGvsSA pic.twitter.com/lcdGB4h3kq
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) September 13, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच मोहम्मद शमी ने किया बड़ा फैसला, अब इस नई टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट
साल्ट – बटलर का आया तूफान
इंग्लैंड (England) की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो फिल साल्ट रहे। उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में नाबाद 141 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी में 15 चौके और 8 छक्के शामिल थे। साल्ट ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया। उनके साथ कप्तान जोस बटलर भी तूफ़ानी अंदाज़ में खेले और मात्र 30 गेंदों में 83 रन ठोक दिए। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर ऐसा कहर बरपाया कि विपक्षी गेंदबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था।
पावरप्ले में हो जड़ डाले 100 रन
पावरप्ले के शुरुआती 6 ओवरों में ही इंग्लैंड (England) ने 100 रन पूरे कर दिए थे, जिससे साफ हो गया था कि टीम कुछ बड़ा करने वाली है। इसके बाद साल्ट और बटलर की साझेदारी ने रनगति को और तेज़ कर दिया। आखिरी ओवरों में रन बरसते रहे और इंग्लैंड का स्कोर रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज हो गया।
रचा इतिहास
इस पारी ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ कर नया कीर्तिमान रच दिया है। इंग्लैंड (England) का यह स्कोर अब टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे बड़ा है। साल्ट का 141* किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज़ की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी बन गई। साथ ही, यह पहली बार है जब किसी टेस्ट खेलने वाली टीम ने टी20 में 300 का आंकड़ा छुआ।
यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह हुए बाहर, नहीं खेलेंगे एशिया कप में मैच, ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस