IPL Mega Auction 2022: कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल के 15वें सीजन से पहले अपने कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को रीलीज कर दिया था. Eoin Morgan क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानो में से एक है. हालांकि इयोन मोर्गन का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. जिसे देखते हुए इस बार मेगा ऑक्शन में Eoin Morgan पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह इस बार अनसोल्ड रहे. बता दें कि Eion Morgan ने Mega Auction 2022 के लिए अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रखा था.
साल 2021 में KKR पहुंची थी फाइनल में
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) इतिहास के सबसे सफल कप्तानो में से एक है. उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2019 में इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. उसके बाद केकेआर फ्रेंचईजी ने साल 2020 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) से कप्तानी वापस लेकर उन्हें ये जिम्मेदारी सौपी थी. और उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया.
हालाँकि बल्ले से मॉर्गन आईपीएल 2021 में पूरी तरह से असफल रहे थे. यही वो कारण है कि, कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया. लेकिन उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी के आंकड़े के तरफ देखते हुए IPL 2022 के ऑक्शन के दौरान कई साड़ी टीमे उन्हें अपनी टीम में शामिल कर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप सकती हैं. लेकिन पिछले 1-2 सीजन में उनके बल्लेबाजी में जिस तरह से गिरावट आई है, उसे देखते हुए उन्हें ओवररेटेड खिलाड़ी की लिस्ट में रखा गया है.
एक नजर पिछले साल के प्रदर्शन पर
यदि इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के पिछले साल के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने आईपीएल 2021 में कोलकाता के लिए कुल 17 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने 95.68 की स्ट्राइक रेट से कुल 133 रन बनाए थे. वहीं, नाबाद 47 रन उनका साल का सर्वोच्च स्कोर रहा. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए थे. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए किसी भी टीम ने उनपर दिलचस्पी नहीं दिखाई.