WPL शुरू होने से पहले ही गुजरात की टीम को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज का ये मैच विनर हुआ बाहर, इस ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ ऑलराउंडर को मिल गया मौका∼
आज से शुरु होने जा रहा है क्रिकेट इतिहास का पहला वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL)। पहले संस्करण की आज से शुरुआत होगी। पहला मैच आज मुंबई इडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस साल पांच टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के आगाज मैच से पहले ही गुजरात जायंट्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है। उनकी टीम की एक प्रमुख खिलाड़ी और वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर किम गर्थ को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
आज से होने जा रहा है आगाज
महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) जिसका आगाज आज मुंबई में होगा। पहले सीजन में पांच टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट के पहले मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना होने जा रहा है गुजरात जायंट्स की टीम से। इस टूर्नामेंट में पांचों टीमों को मिलाकर कुल 87 खिलाड़ी शिरकत करेंगी। वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के ऑक्शन के दौरान स्मृति मंधाना सबसे महंगी बिकी थी। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3.40 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।
मैच से पहली ही लगा झटका
वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के उद्घाटन मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। हालांकि मुकाबले से ठीक पहले गुजरात की टीम को बड़ा झटका लगा है। उनकी प्रमुख एवं वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उन्हें गुजरात की टीम ने 60 लाख की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया था। टीम ने उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर किम गर्थ को जगह दी है। बता दें कि किम गर्थ को ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने T20 विश्व कप का खिताब जीता किम गर्थ उस टीम की सदस्य रहीं।
गुजरात जायंट्स की टीम
बेथ मूनी (कप्तान, विकेटकीपर), सब्बिनेनी मेघना, हरलीन देओल, ऐश गार्डनर, डी हेमलता, किम गर्थ, एनाबेल सदरलैंड, स्नेह राणा, हर्ले गाला/अश्वनी कुमारी, मानसी जोशी/मोनिका पटेल, तनुजा कंवर।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने एबी डिविलियर्स पर लगाया गंभीर आरोप, बोले चिन्नास्वामी स्टेडियम में तो बच्चा भी..