Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने संन्यास को लेकर उठ रही चर्चाओं पर कड़ा जवाब दिया है। हाल ही में एशिया कप 2025 टीम से बाहर होने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि शमी जल्द ही क्रिकेट से अलविदा कह सकते हैं। लेकिन शमी ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और वे पूरी तरह फिट हैं तथा जब तक उनका जुनून बरकरार है, तब तक खेलते रहेंगे।
संन्यास लेने के मूड में नहीं शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक कार्यक्रम में अपने संन्यास को लेकर कहा कि, “संन्यास का फैसला मेरा होगा, किसी और का नहीं। जिस दिन लगेगा कि अब शरीर और मन साथ नहीं दे रहे, उस दिन खुद ही अलविदा कह दूंगा। लेकिन अगर किसी को मेरी मौजूदगी से समस्या है तो वह सामने आकर बताए कि क्या मेरी रिटायरमेंट से उसकी ज़िंदगी बदल जाएगी?” उनके इस बयान ने यह साबित कर दिया कि वह अभी क्रिकेट छोड़ने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: करुण नायर टीम से हुए बाहर, 95 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले को मिली उनकी जगह
गौतम गंभीर भी भी दिला सकते संन्यास
शमी (Mohammed Shami) का कहना है कि चयनकर्ताओं या मैनेजमेंट के फैसले उन्हें प्रभावित नहीं करते। अगर उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं भी मिलेगा, तो भी वे डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना योगदान देते रहेंगे। उनके मुताबिक, “क्रिकेट मेरा पहला प्यार है और जब तक जुनून है, मैं हर स्तर पर खेलता रहूंगा।” यही कारण है कि कोच गंभीर या कोई और भी उन्हें जबरन संन्यास नहीं दिला सकता।
Mohammad Shami has his eyes set on the ultimate glory which is to win the ODI World Cup 2027#MohdShami #ODI #Indiancricket #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/muLYIHnr7i
— InsideSport (@InsideSportIND) August 28, 2025
ODI वर्ल्ड कप जीतने का है सपना
तेज़ गेंदबाज़ ने आगे यह भी कहा कि उनका सपना 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतकर भारत को गौरव दिलाने का है। वे मानते हैं कि फिटनेस और अनुभव के दम पर वह आने वाले वर्षों में भी भारतीय क्रिकेट के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
शमी (Mohammed Shami) का यह बयान उनके चाहने वालों के लिए राहत की खबर है। क्योंकि पिछले कुछ समय से लगातार उनके करियर को लेकर सवाल उठ रहे थे। आलोचकों को जवाब देते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि वह अब भी उतने ही फिट और समर्पित हैं, जितने करियर की शुरुआत में थे।
यह भी पढ़ें: 8 महीने के अंदर 19 स्टार खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, खेल जगत में आई बड़ी सुनामी