Posted inक्रिकेट

India A में रहकर भी अगर ये 3 खिलाड़ी नहीं बना पाए 5 रन भी, फिर भी इंग्लैंड के खिलाफ लीड टीम में लेंगे एंट्री

Even-If-These-3-Players-Are-Not-Able-To-Score-Runs-While-Being-In-India-A-They-Will-Still-Enter-Lead-Team

India A: इंग्लैंड दौरे के लिए जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडिया ए (India A) का ऐलान किया है, तब से लगातार यह चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका देने के साथ-साथ ऐसे खिलाड़ी के लिए एंट्री हुई है, जो पिछले कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे पर आज हम जिन तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह अगर इंडिया ए (India A) के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पूरी तरफ फ्लॉप भी साबित होते हैं,

इसके बावजूद भी इनका लीड टीम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना पूरी तरह से पक्का माना जा रहा है. इसीलिए यहां उनके खराब प्रदर्शन से आगे कुछ खास प्रभाव पड़ता नजर नहीं आने वाला है, क्योंकि इन खिलाड़ियों को पता है कि उनकी जगह कहां है.

India A: यशस्वी जयसवाल

इस खिलाड़ी ने हाल ही में अपने क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए मैनेजमेंट को प्रभावित किया है. पिछले साल यशस्वी जयसवाल ने काफी दमदार खेल दिखाया जिनके 1478 रन किसी भारतीय द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन है और किसी भी कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय ओपनर द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है.

जायसवाल ने पिछले 2024 को जो कारनामा किया, इसके लिए उन्हें आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 में नामित किया गया था. यही वजह है कि अगर इंडिया ए टीम के लिए उनके बल्ले से रन नहीं भी निकलते हैं तो भी लीड टीम में खेलने के लिए यह मजबूत दावेदार है.

करुण नायर

8 साल बाद करूण नायर ने टीम इंडिया में दोबारा से अपनी जगह बनाई है जिनके लिए यह बेहद ही खास पल माना जा रहा है. घरेलू सीजन शानदार रहने के कारण उन्हें बीसीसीआई ने टीम में अपने साथ जोड़ने का काम किया है. 2018 में वह टेस्ट टीम का हिस्सा था लेकिन रवि शास्त्री के नेतृत्व वाली तत्कालीन टीम प्रबंधन ने उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया.

भले ही इंडिया ए टीम में इस खिलाड़ी को मौका दिया गया है, अगर वो यहां पर फ्लॉप भी साबित होते हैं तो यह पूरी तरह से तय है कि इंग्लैंड के खिलाफ लीग टीम में इस खिलाड़ी की एंट्री होगी, क्योंकि उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वह इस वक्त भारतीय टीम में जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ध्रुव जुरेल

इंडिया ए टीम के लिए ध्रुव जुडे़ल को उप कप्तान बनाया गया है. साथ ही साथ वह टीम के विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे. रोहित- विराट के संन्यास के बाद बल्लेबाजी क्रम में इस खिलाड़ी के आने से एक बहुत बड़ा फर्क नजर आएगा. दरअसल बोर्ड उन्हें टेस्ट में वैकल्पिक रूप से तैयार कर रहा है जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर काफी कुछ सीखने को मिलेगा. अगर अच्छा करते हैं तो भविष्य में कप्तानी के लिए भी टीम में दरवाजे खुल सकते हैं.

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम के लिए खेलते हुए अगर इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में कुछ उतार चढ़ाव भी आता है तो भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा, लीड टीम में खेलना इनका निश्चित रूप से कौन है.

Read Also: भारतीय फैंस को लिए बड़ी खुशखबरी, विराट कोहली को मिलेगा भारत रत्न पुरस्कार!

Exit mobile version