भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद अब क्रिकेट फैंस समेत दिग्गज क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स भी टीम इंडिया के खराब खेल की आलोचना कर रहे हैं. हर कोई अब भारत के खिलाड़ियों की खामिया ढूंढ रहा है कि इस टीम से इस बड़े मुकाबले में कहां चूक और कहां गलती हुई है. इन आलोचनाओं में अब भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को घेर लिया गया है.
वैसे तो ऋषभ पंत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) की दूसरी पारी में भारत के लिए सर्वाधिक 41 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद उन्हें भी भारत की हार में बड़ा जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने इस आलोचना की शुरूआत करते हुए पंत को आक्रमक खेल खेलने के लिए बेवकूफ बताया है. इसके पीछे की वजह हम आपको इस आर्टिकल बताने वाले हैं तो आइए नज़र डालते हैं..
WTC Final में ऋषभ पंत ने की बहादुरी या बेवकूफी?
बेशक भारतीय टीम का प्रदर्शन डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) की दोनों पारियों में निराशाजनक रहा लेकिन फैंस को कहीं न कहीं ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर काफी विश्वास था कि जो उन्होनें कुछ महीनों पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर चमत्कारी पारी खेली थी शायद एक बार फिर उस तरह की पारी पंत से देखने को मिलेगी मगर ऐसा नहीं हो सका और उनके आउट होते के साथ ही भारतीय टीम की हार लगभग तय हो चुकी थी.
बता दें कि, मैच की दूसरी पारी में जब ऋषभ पंत क्रीज बल्लेबाजी कर रहे थे तब भारत के 69 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रन थे और यहां से मैच ड्रॉ की कगार पर खड़ा था और अगर पंत 8-10 ओवर और अपना विकेट बचा पाते तो मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता था मगर पंत 70वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश हेनरी निकोल्स के हाथों में कैच दे बैठे जिसके बाद भारत ने अपने आखिरी तीन विकेट महज 22 गेंदों में गंवा दिए.
जानें इरफान-आकाश ने क्या कहा
स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते वक्त ऑलराउंडर इरफान पठान ऋषभ पंत के शॉट से काफी नाराज नजर आए. उन्होंने पंत की तमाम खूबियों का जिक्र करने के साथ ही कहा कि आक्रामकता और बेवकूफी में बारीक अंतर है. तेज गेंदबाज को आगे निकलकर छक्का लगाने की कोशिश करना, एग्रेशन नहीं, बेवकूफी है.
वहीं आकाश चोपड़ा भी साथी कॉमेंटेटेर इरफान से सहमत नजर आए. उन्होंने कहा, ‘हमने पंत को आईपीएल में बार-बार छक्के लगाते देखा है. लेकिन इस बार वे ज्यादा ही जोखिम ले रहे थे. हमने उन्हें आईपीएल में भी ऐसे छक्के लगाते नहीं देखा. पंत आईपीएल में भी तेज गेंदबाज को आगे निकलकर यूं छक्का लगाते नहीं देखे गए.