Posted inक्रिकेट

‘किसी में दम… गुजरात को हराते ही फाफ डु प्लेसिस में आया घमंड, दूसरी टीमों को अनदेखा कर कही बड़ी बात

Faf Du Plessis Gave A Big Statement After Defeating Gujarat
Faf du Plessis gave a big statement after defeating Gujarat

Faf du Plessis: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) में लगभग हर दिन हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस एवं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु के बीच खेला गया और इसमें भी दोनों तरफ से जमकर रन बने। मगर आखिर में बेंगलुरु ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली।

गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 200/3 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया, लेकिन आरसीबी ने इसे केवल 16 ओवर में चेज करते हुए बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले को अपने नाम करने के बाद बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने बड़ा बयान दिया है।

गुजरात को हराने के बाद घमंडी हुए Faf du Plessis?

Faf Du Plessis

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा कि उनकी टीम का प्रदर्शन अब बेहतर होता जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैच की पहली पारी के बाद ही उन्हें पता चल गया था कि वे ये मुकाबला जीत सकते हैं। फाफ ने कहा,

“यह वास्तव में अच्छा विकेट था। जब हमने पहले गेंदबाजी की, तो हमें यकीन था कि यह एक ऐसा स्कोर है, जिसका हम पीछा कर सकते हैं। हम सभी डिपार्टमेंट में अच्छा कर रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे आत्मविश्वास आना शुरू हो गया है। केकेआर के खिलाफ मैच के बाद से गेंदबाजों ने काफी आत्मविश्वास हासिल किया। हम अब बेसिक चीजें काफी बेहतर तरीके से कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: पतंग देखकर जागा ऋषभ पंत के अंदर का बच्चा, मैच छोड़ रोहित शर्मा के साथ मैदान पर लगाई दौड़, अंपायर ने छीनी

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

Gt Vs Rcb

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर मेजबान गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। उन्होंने साई सुदर्शन (84*) शाहरुख खान (58) और डेविड मिलर (26*) कि तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 200 रन का बड़ा टोटल स्कोरबोर्ड पर टांग दिया। मगर आरसीबी आज एक अगल मूड के साथ मैदान पर उतरी।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। हालांकि, फाफ 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट गए। इसके बाद कोहली और विल जैक्स के बीच 166 रन की नाबाद मैच विनिंग साझेदारी हुई। विराट ने 44 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए।

वहीं, विल जैक्स ने केवल 41 गेंदों पर 5 चौकों और 10 छक्कों के साथ 100 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक 31 गेंदों में पूरा किया, जबकि अगली 10 गेंदों पर उन्होंने 50 रन और जोड़ते हुए शतक पूरा कर लिया। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 201 रन का लक्ष्य केवल 16 ओवर में ही चेस कर लिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पतंग देखकर जागा ऋषभ पंत के अंदर का बच्चा, मैच छोड़ रोहित शर्मा के साथ मैदान पर लगाई दौड़, अंपायर ने छीनी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version