ICC World Cup 2023: अब से कुछ ही दिनों में क्रिकेट का सबसे बड़ा मेला लगने वाला है। दरअसल 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है। भारत इसकी मेजबानी करने जा रहा है। दुनिया की 10 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नीदरलैंड खिताब के लिए भिड़ेंगी। इसी बीच एक दिग्गज शख्सियत ने इस टीम को विश्व कप कप विजेता बनने का सबसे बड़ा दावेदार बताया है।
इस दिन होगा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) अब से बस चंद दिनों में खेला जाने वाला है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की आपस में भिड़ंत होगी। बता दें कि यह मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करेगा। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। इस बार विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मैट के आधार पर खेला जाएगा। फाइनल में मैच टाई होने पर फैसला सुपर-ओवर के तहत होगा।
यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम
दिग्गज ज्योतिषी ने इस टीम को बताया विजेता

जैसे-जैसे विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, लोगों के अंदर बेचैनी और भी ज्यादा बढ़ रही है। अगले दो महीनों तक क्रिकेट के रोमांच में कोई कमी नहीं आने वाली है। 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें एक ट्रॉफी के लिए जान तक की बाजी लगाएंगे। बीते दिन मशहूर ज्योतिषी ग्रीनस्टोन लोबो ने भविष्यवाणी की है कि भारत विश्व कप 2023 जीतेगा। बता दें कि लोबो की पिछली तीन भविष्यवाणियां बिल्कुल सही साबित हुई हैं। उन्होंने 2011, 2015 व 2019 वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) विजेता की भविष्यवाणी की थी जो बाद में चलकर सच निकली। ऐसे में देखना होगा इस बार उनका कथन सत्य साबित होता है या नहीं।