Posted inक्रिकेट

VIDEO: LIVE मैच में विराट कोहली की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, हमास का सपोर्ट कर रहे मास्क पहने फैन ने की ऐसी हरकत 

Fan Came To Meet Virat Kohli In The Ind Vs Aus Match In The World Cup Final

Virat Kohli: टीम इंडिया (team India) आज ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच खेल रही है. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारतीय क्रिकेट फैंस से भरा हुआ है. इस मैच को देखने के लिए करीब एक लाख तीस हजार लोग स्टेडियम पहुंचे हैं. इसके साथ ही स्टेडियम में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. लेकिन इतनी सुरक्षा के बावजूद एक क्रिकेट फैन मैदान पर पहुंच गया. टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने के लिए क्रिकेट फैन मैदान पर पहुंच गया. सुरक्षा में हुई चूक के बाद कई सवाल खड़े हो गए.

Virat Kohli की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक

दरअसल, क्रीज पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे. पहली पारी का 14वां ओवर फेंका जा रहा था. तभी एक क्रिकेट फैन बाउंड्री पार कर बल्लेबाज विराट कोहली के पास पहुंच गया और उन्हें गले लगाने लगा. इसके बाद कोहली ने उनके कंधे पर हाथ रखा और जाने के लिए कहा. तब तक सुरक्षाकर्मी आ गये. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत मैदान से बाहर निकाला. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1726172343700205640

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई Team India

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच खेल रही है. एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. हालांकि, वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 47 रन पर आउट हो गए। टीम ने पहले 10 ओवर में काफी अच्छी शुरुआत की और बोर्ड पर 80 रन लगा दिए. इसके बाद रोहित आउट हो गए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर आउट हो गए. 30 ओवर की समाप्ति तक टीम ने 152 पर 4 विकेट खो दिए थे.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा ने तैयार कर लिए 15 नाम, इन खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका

 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी के लिए जीतना चाहते हैं विश्वकप

Exit mobile version