Team India: क्रिकेट मैदान पर तो टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार चर्चा का कारण कुछ और ही बन गया-लॉर्ड्स टेस्ट में खिलाड़ियों की थाली। सावन के पावन महीने में Team India को परोसे गए नॉनवेज लंच मेन्यू की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई, फैंस भड़क उठे। ‘सावन में पाप’ जैसे तीखे कमेंट्स के साथ कई यूज़र्स ने बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की आलोचना शुरू कर दी।
लॉर्ड्स टेस्ट से सामने आया Team India का नॉनवेज मैन्यू
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन एक दिलचस्प लेकिन विवादित पहलू सामने आया, जब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंग्लैंड और टीम इंडिया (Team India) के लंच का मेन्यू पोस्ट किया गया।
टीम इंडिया से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
टीम इंडिया के इस मेन्यू में चिकन मीटबॉल, मटन करी, मछली, पनीर टिक्का, बासमती चावल, फ्रूट सैलेड और ग्रीक योगर्ट जैसी 13 डिश शामिल थीं। यह मेन्यू खिलाड़ियों की पसंद को रखकर तैयार किया गया था, लेकिन धार्मिक भावनाओं को लेकर मामला विवाद में घिर गया।
यह भी पढ़ें-जाते-जाते रुला गया ये सितारा! टेस्ट सीरीज के बीच 34 साल के खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया
नॉनवेज डिश देखकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जैसे ही यह मेन्यू सार्वजनिक हुआ, सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने इसे लेकर नाराज़गी जताई। खासकर सावन के महीने में टीम इंडिया को परोसे गए नॉनवेज खाने को लेकर फैंस भड़क गए। कई यूज़र्स ने इसे “परंपरा के खिलाफ” बताया तो कुछ ने बोर्ड को “संवेदनशीलता बरतने” की सलाह दी।
दिलचस्प बात यह रही कि लॉर्ड्स द्वारा जारी मेन्यू इंग्लैंड और भारत दोनों टीमों के लिए समान था, लेकिन सोशल मीडिया पर आलोचना का केंद्र सिर्फ टीम इंडिया बनी। कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की डाइट और प्रदर्शन प्राथमिकता होनी चाहिए, धार्मिक मान्यताएं नहीं।
टीम इंडिया के नॉनवेज मैन्यू पर फैंस की दो राय
अब तक BCCI की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन फैंस के बीच इस मुद्दे को लेकर दो राय बन चुकी हैं। एक वर्ग इसे “अनावश्यक विवाद” बता रहा है, तो दूसरा इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ मान रहा है।
बहरहाल, खिलाड़ियों की थाली से निकली ये खबर अब लॉर्ड्स टेस्ट से ज़्यादा चर्चा में है। मैच की रणनीतियों और प्रदर्शन से ज़्यादा अब बहस इस बात पर हो रही है कि सावन में नॉनवेज परोसना कितना उचित है।
यह भी पढ़ें-केन विलियमसन ने बताए क्रिकेट के फैब फोर नाम, लेकिन रोहित-कोहली का नहीं लिया नाम