Posted inक्रिकेट

“जीताएंगे भी हम हरवाएंगे भी हम” शेट्टी के दामाद KL Rahul की विकेटकीपिंग देखकर भड़के फैंस, टीम इंडिया की हार का ठहराया दोषी

&Quot;जीताएंगे भी हम हरवाएंगे भी हम&Quot; शेट्टी के दामाद Kl Rahul की विकेटकीपिंग देखकर भड़के फैंस, टीम इंडिया की हार का ठहराया दोषी

“जीताएंगे भी हम हरवाएंगे भी हम” शेट्टी के दामाद KL Rahul की विकेटकीपिंग देखकर भड़के फैंस, टीम इंडिया की हार का ठहराया दोषी ∼

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मुकाबले में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी टीम भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रनों पर सिमट गई। वहीं, जवाबी पारी खेलते हुए बांग्लादेश की टीम एक वक्त में 9 विकेट खोकर मैच में पूरी तरह से जीत से पीछे हो गई थी। लेकिन मैच में एक टर्निंग पॉइट ने सब बदल दिया।

बांग्लादेश की टीम के 150 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका आया जोकि केएल राहुल ने गंवा दिया। दरअसल भारतीय टीम के विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) ने मेहदी हसन मिराज का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। जिसका खामियाजा टीम को बहुत मंहगा पड़ा। केएल राहुल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया की वापसी करवाई थी। हालांकि, विकेटकीपिंग में उन्होंने इस मैच को हरवा भी दिया। ऐसे में फैंस उन पर भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

KL Rahul की विकेटकीपिंग देखकर भड़के फैंस

दरअसल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदारी पारी खेली थी। उन्होंने मुश्किल समय में टीम की जिम्मेदारी को अपने कंधो पर लेते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन जहां केएल बल्लेबाजी में हिट रहे तो वहीं विकेटकीपिंग में वह मार खा गए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने एक आसान सा कैच छोड़ दिया जिसकी कीमत टीम इंडिया को हारकर चुकानी पड़ी। लिहाजा, केएल की विकेटकीपिंग देखकर फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं और हार का जिम्मेदार उन्हें ठहरा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

https://twitter.com/FarziCricketer/status/1599393084814798849?s=20&t=QbR_EDDmNGYt5m41Hbixmw

https://twitter.com/smileandraja/status/1599402542722490368?s=20&t=QbR_EDDmNGYt5m41Hbixmw

यह भी पढ़िये :

“शेट्टी के दामाद ने बचाई लाज” बांग्लादेश के खिलाफ KL Rahul की अर्धशतकीय पारी ने भारतीय टीम की शान को बचाया, तो फैंस ने की जमकर तारीफ|

“हमारे पास हार का कोई बहाना नहीं है”, करारी शिकस्त के बाद बल्लेबाजों पर फूटा Rohit Sharma का गुस्सा, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार|

Exit mobile version