Posted inक्रिकेट

IPL 2026 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, SRH से बाहर हुआ कप्तान, ऑक्शन में आएगा नजर

Fans-Got-A-Big-Shock-Before-Ipl-2026-Captain-Out-Of-Srh-Will-Be-Seen-In-Auction

SRH: आईपीएल 2025 के समापन के बाद अब आईपीएल 2026 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इंडियन प्रीमियम लीग के नए सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस को बड़ा झटका लगा है।

जी हां आईपीएल 2026 से पहले एसआरएच (SRH) के कप्तान टीम से बाहर हो गए है, सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आएगा। तो आइए आपको बताते है क्या है पूरा मामला….

IPL 2026 से बाहर हुआ SRH का कप्तान

Srh

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ एडेन मार्करम ने क्रिकेट फैंस को एक और चौंकाने वाला फैसला लेकर हैरान कर दिया है। जहां एक ओर उन्होंने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा, वहीं अब उन्होंने SA20 लीग 2026 के लिए सनराइजर्स ईस्टर्न केप से अलग होने का बड़ा निर्णय लिया है।

यह फैसला न केवल SA20 फ्रेंचाइज़ी के लिए झटका है, बल्कि एसआरएच (SRH) फ्रेंचाइजी नेटवर्क के लिए भी एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के करीबी का हुआ डेब्यू, टीम इंडिया नहीं इंग्लैंड की टीम से खेल रहा क्रिकेट

सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

SA20 की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप, आईपीएल की एसआरएच (SRH) फ्रेंचाइज़ी की ही सहयोगी टीम है। मार्करम ना सिर्फ इस टीम के कप्तान रहे हैं, बल्कि उन्होंने इसे 2023 और 2024 में लगातार दो खिताब भी दिलवाए थे। उन्होंने न सिर्फ कप्तानी में परिपक्वता दिखाई, बल्कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया।

SA20 टूर्नामेंट में मार्करम ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए कुल 36 मैच खेले थे, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 34.53 की औसत से 967 रन बनाए थे। उनके बल्ले से अभी तक SA20 में 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। साल 2024 में उन्होंने टाइटल डिफेंस में फिर कमाल किया था। बावजूद इसके, उन्होंने 2026 सीज़न से पहले टीम को छोड़ने का फैसला किया है।

अब केवल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी टीमें

दक्षिण अफ्रीका की T20 लीग SA20 को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने 2026 सीज़न से पहले कुछ अहम नियमों में बदलाव किया है। CSA ने साफ कर दिया है कि अब कोई भी फ्रेंचाइज़ी 6 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकती। इसका मतलब यह है कि अगर कोई टीम अपने स्टार खिलाड़ियों को बनाए रखना चाहती है, तो उसे बहुत सोच-समझकर निर्णय लेना होगा।

यह भी पढ़ें: हर फॉर्मेट में काट रहे हैं ऋषभ पंत की जगह, हर सीरीज में इन 3 विकेटकीपरों का नाम आता हैं सबसे पहले

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version