Posted inक्रिकेट

फैंस को लगा झटका, बिना खेले एशिया कप 2025 से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

Fans Got A Shock, Star Player Was Out Of Asia Cup 2025 Without Playing
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में धूमधाम से शुरू हुए मुकाबलों के बीच फैंस को एक ऐसी खबर सुनने को मिली, जिसने पूरे टूर्नामेंट का रोमांच फीका कर दिया। जिस खिलाड़ी पर सभी की नज़रें टिकी थीं, वो एक भी मैच खेले बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। मैदान पर उनके जलवे देखने को बेताब दर्शकों को अचानक गहरा झटका लगा और सोशल मीडिया पर निराशा की लहर दौड़ गई।

चोट बनी बाहर होने की वजह

Asia Cup 2025

दरअसल, अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक कंधे की चोट के कारण एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित नहीं किया, जिसके चलते वह टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नवीन पूरी तरह फिट होने तक गहन उपचार और रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

रिप्लेसमेंट की हुई घोषणा

नवीन की जगह अब अब्दुल्ला अहमदजई को मुख्य टीम में शामिल किया गया है। अहमदजई पहले रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे और हाल ही में पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में भी खेले थे। 22 वर्षीय अहमदजई के लिए एशिया कप में खेलने का मौका बड़ा साबित हो सकता है।

अफगानिस्तान का प्रदर्शन

अफगानिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup 2025) के अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 94 रनों से मात दी थी। टीम अब अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। बांग्लादेश के लिए यह मैच अहम है क्योंकि वह पहले मुकाबले में श्रीलंका से हार चुका है। वहीं, राशिद खान की अगुवाई वाली अफगान टीम लगातार फॉर्म में है और अपने पिछले आठ में से छह मैच जीत चुकी है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी में करुण नायर का फूटा गुस्सा, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कूट डाले 328 रन

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version