Posted inक्रिकेट

‘King Out, Prince In’! शुभमन गिल के बैट पर लिखा नया टैग देख भड़के फैंस – घमंड या गेमप्लान

Fans Got Angry After Seeing The New Tag Written On Shubhman Gill'S Bat
Fans got angry after seeing the new tag written on Shubhman Gill's bat

Shubhman Gill : टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इन दिनों मैदान से ज़्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले उनके बल्ले पर लिखा गया नया टैग फैंस के बीच बहस का मुद्दा बन गया है।

गिल के MRF बैट पर ‘King Out, Prince In!’ टैग लिखा हुआ है, जिसे देखकर कई क्रिकेट प्रेमी भड़क उठे हैं। अब सोशल मीडिया पर इस टैग को लेकर सवाल उठने लगे हैं- ये आत्मविश्वास है या घमंड?

 Shubhman Gill पर क्यों भड़के फैंस?

दरअसल शुभमन गिल (Shubhman Gill) के बल्ले पर ‘PRINCE’ लिखा हुआ है। सचिन तेंदुलकर को ‘गॉड’, विराट कोहली को ‘किंग’ और शुभमन गिल को फैंस ने प्यार से ‘प्रिंस’ की उपाधि दी।

लेकिन अब गिल के बैट पर खुद ‘PRINCE’ लिखा देख फैंस भड़क गए हैं। उनका कहना है कि जब सचिन ने कभी ‘God’, कोहली ने कभी ‘King’ नहीं लिखा, तो गिल को भी ऐसा करने से बचना चाहिए था। कई फैंस इसे ‘सेल्फ-ब्रांडिंग’ या ‘एटीट्यूड प्रॉब्लम’ कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें-अहमदाबाद प्लेन क्रैश होते ही BJP नेता ने किया सुसाइड! इन 4 लोगों को ठहराया जिम्मेदार

कौन है असली ‘Prince’? ब्रायन लारा से तुलना भी शुरू

क्रिकेट इतिहास में ‘Prince’ की उपाधि सबसे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को दी गई थी – ‘Prince of Trinidad’। ऐसे में गिल के बैट पर ‘PRINCE’ टैग देख कई क्रिकेट प्रेमियों ने इसे लारा की नकल कहा।

शुभमन गिल (Shubhman Gill) के प्रशंसकों का तर्क है कि ये टैग पहले से आईपीएल के दौरान इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन अब जब उन्होंने टेस्ट कप्तानी संभाली है, तो हर छोटी बात भी बड़ी बन रही है। कप्तानी के साथ बढ़ी ज़िम्मेदारी ने उन्हें  ज्यादा केंद्र में ला दिया है।

घमंड या गेमप्लान? जवाब देगा बल्ला

अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह ‘PRINCE’ टैग गिल का आइडिया था या MRF ब्रांड का। लेकिन यह तय है कि इससे गिल पर ध्यान और दबाव दोनों बढ़ गया है। सवाल उठता है — क्या यह एक मार्केटिंग रणनीति है या आत्मविश्वास का प्रदर्शन?

क्या शुभमन गिल इस विवाद का जवाब बल्ले से देंगे और खुद को असली ‘Prince’ साबित करेंगे? इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज इस सवाल का जवाब ज़रूर देगी। उनकी कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों पर अब हर किसी की नज़रें टिकी हैं।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए फाइनल हुई 16 सदस्यीय टीम इंडिया, 11 कुंवारे खिलाड़ियों को मिला मौका

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version