&Quot;ये नहीं सुधरेगा&Quot; केएल राहुल की लचर बल्लेबाजी से फैंस हुए आग बबूला, सोशल मीडिया पर भर-भर के मिली गालियां
"ये नहीं सुधरेगा" केएल राहुल की लचर बल्लेबाजी से फैंस हुए आग बबूला, सोशल मीडिया पर भर-भर के मिली गालियां

KL Rahul: आईपीएल 16 का मैच नंबर तीन लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीता दिल्ली कैपिटल्स ने और पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) केवल 8 रन बनाकर चलते बने। उन्हें चेतन सकरिया ने चलता किया। केएल राहुल (KL Rahul) की खराब बल्लेबाजी के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

केएल राहुल का निराशाजनक प्रदर्शन

&Quot;ये नहीं सुधरेगा&Quot; केएल राहुल की फ्लॉप बल्लेबाजी से एक बार फिर से फैंस हुए आग बबूला, सोशल मीडिया पर जमकर दी गालियां
“ये नहीं सुधरेगा” केएल राहुल की फ्लॉप बल्लेबाजी से एक बार फिर से फैंस हुए आग बबूला, सोशल मीडिया पर जमकर दी गालियां

आईपीएल 16 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) आमने सामने हैं। टॉस दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पक्ष में गया और उन्होंने पहले गेंदबाजी करना सही समझा। पहले खेलते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल (KL Rahul) महज 8 रनों का योगदान दे सके। वह शुरुआत से ही रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। चेतन साकरिया ने अक्षर पटेल के हाथों कैच लपकवाकर केएल राहुल (KL Rahul) की पारी का अंत किया।

सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोलिंग

 

यह भी पढ़ें: “फुल कुटाई हुई” लखनऊ सुपरजायंट्स ने 193 रन बनाए तो फैंस हुए हुए खुश, सोशल मीडिया पर बांधें तारीफों के पुल

VIDEO: मार्क वुड की 147.3 KMPH की गेंद पर फूले पृथ्वी शॉ के हाथ-पांव, पलक झपकते ही हो गया काम-तमाम