&Quot;जहां मैटर बड़े होते हैं ऐश अन्ना वहां खड़े होते हैं&Quot; Ravichandran Ashwin के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर प्रशंसा
"जहां मैटर बड़े होते हैं ऐश अन्ना वहां खड़े होते हैं" Ravichandran Ashwin के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर प्रशंसा

“जहां मैटर बड़े होते हैं ऐश अन्ना वहां खड़े होते हैं” Ravichandran Ashwin के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर प्रशंसा ∼

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। आज दूसरे दिSन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए। अब बारी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को कुछ करिश्मा करना होगा इस मुकाबले को टीम इंडिया के पक्ष में मोड़ने के लिए। इससे पहले दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटने का श्रेय रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) को जाता है। उन्होंने 6 विकेट लेकर टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 31वीं बार पारी में पांच या ज्यादा विकेट लिए। सोशल मीडिया पर रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) के प्रदर्शन की जमकर चर्चा हो रही है।

बल्लेबाजों पर सारा दारोमदार

&Quot;जहां मैटर बड़े होते हैं ऐश अन्ना वहां खड़े होते हैं&Quot; Ravichandran Ashwin के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर प्रशंसा ∼
“जहां मैटर बड़े होते हैं ऐश अन्ना वहां खड़े होते हैं” Ravichandran Ashwin के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर प्रशंसा ∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पहली पारी में भारत के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। पहली पारी में कंगारुओं ने 480 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए इस मैच को बचाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम शायद 550,600 बनाने में काबयाब हो जाएगी। हालांकि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) ने ऐसा होने नहीं दिया और छह विकेट चटकाकर भारतीय टीम को गेम में वापस आने का एक मौका दिया।

सोशल मीडिया पर हो रही प्रशंसा

 

यह भी पढ़ें: “ये दुख काहे खत्म नहीं होता” ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे फ्लॉप हुए उमेश यादव, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार

उमेश यादव की जानलेवा बाउंसर ने चटका डाली नेथन लायन की खोपड़ी, टकले सिर पर आ गया गेंद का निशान, वायरल हुआ VIDEO