Posted inक्रिकेट

VIDEO: ‘कोहली को बॉलिंग दो…’, विराट की गेंदबाजी देखने के लिए फैंस ने जमकर लगाए नारे, रोहित शर्मा से की खास अपील 

Fans Raised Slogans To Watch Virat Kohli'S Bowling, Video Goes Viral

Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का विजयी अभियान जारी है. भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में भारत ने 302  रनों की बड़ी जीत दर्ज की. मैच के हीरो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) रहे, जिन्होंने 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। इस जीत के बाद टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) पर भी नजरें थीं. हालांकि, विराट अपने 49वें शतक से चूक गए. लेकिन इस मैच में फैंस विराट कोहली को गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने मैदान में नारे भी लगाए. जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Virat Kohli की गेंदबाजी देखने के लिए लगे नारे

गेंदबाजी करने आई टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में श्रीलंका को झटका दे दिया. जसप्रित बुमरा ने पहली ही गेंद पर पथुम निसांका को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद मानों विकेट के झरी सी लग गई. भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर हावी हो गए थे. इस दौरान मैच में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जब श्रीलंकाई टीम पूरी तरह से बैकफुट पर थी तो वानखेड़े में मौजूद फैंस विराट की गेंदबाजी देखना चाहते थे. उन्होंने इसके लिए नारे भी लगाए. वानखेड़े में “कोहली को बॉलिंग दो” के नारे लगने लगे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गेंदबाजों ने किया कमाल

इस वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला है. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया. इस मैच में तेज गेंदबाजों ने कुल 9 विकेट झटके. इसमें शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 3 और जसप्रित बुमरा ने एक विकेट लिया. आखिरी विकेट रवींद्र जड़ेजा के नाम रहा. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह से अपने रंग में हैं. वर्ल्ड कप में उन्होंने एक बार फिर 5 विकेट हॉल लिया. शमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: मैच में बने कुल 23 बड़े रिकार्ड्स, 5 विकेट लेकर शमी ने रचा इतिहास, तो कोहली ने तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: “हम एक-दूसरे की सफलता से..” प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शमी ने कही दिल छू लेने वाली बात, साथी खिलाड़ियों के लिए कही ये बड़ी बात

Exit mobile version