Virat Kohli: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच गुरुवार को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएसए के खिलाफ खेला। इस मैच को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे विराट के साथ फैंस छेड़खानी कर रहे हैं और मजेदार नारे लगा रहे हैं।
फैंस ने खींची Virat Kohli की टांग
गुरुवार को भारत ने न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना आखिरी मैच यूएसए के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) गोल्डन डक पर आउट हो गए। हालांकि, इससे पहले यूएसए की पारी के दौरान का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहे है कि बॉउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे हैं विराट के लिए फैंस मस्ती भरे नारे लगा रहे हैं।
प्रशंसक “10 रुपये की पेप्सी, कोहली भाई सेक्सी” और “दिवाली हो या होली, अनुष्का लव कोहली” नारे लगाते हुए सुने जा सकते हैं। वीडियो में विराट भी फैंस की तरफ देख हाथ हिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
During Yesterday’s match Fans Chanting “10 rupay ki Pepsi, Kohli bhai sexyy” & “Diwali ho yha Holi, Anushka loves Kohli” 😂❤️ pic.twitter.com/N7nBJOLcS9
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 13, 2024
फ्लॉप हो रहे हैं Virat Kohli
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। वे आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 1 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन और यूएसए के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए। हालांकि, इसके बावजूद भी टीम इंडिया सभी मैच जीतने में सफल रही। मगर फैंस चाहेंगे कि सुपर 8 और सेमीफाइनल जैसे बड़े मैचों में विराट के बल्ले से बड़ी पारियां देखने को मिले।
आईपीएल में दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आईपीएल के 17वें सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। वे टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रहे और उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चमत्कारिक रूप से प्लेऑफ में पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान रहा।
विराट ने 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.70 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी निकली।