बॉलीवुड की अभिनेत्री हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। उनके किरदार पर फैंस प्यार बरसाते हैं। और कभी आप देखे होंगे कि फैंस अपना प्यार जताने के लिए कुछ अलग ही करते हैं। आज ऐसे अभिनेत्री की बात करेंगे जिनके लिए फैंस कुछ भी करने की ठान लेंगे।
वहीं आप ये जान कर हैरान होंगे कि कुछ ऐसे फैंस हैं, जिसने कुछ अभिनेत्री के नाम से मंदिर बना कर पूजा करते हैं। बता दें तमिलनाडु में एक्ट्रेस को चाहने वालों ने ऐसे प्यार जताया है।
हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी ने तमिल फिल्म देसामुदुरु से डेब्यू की थी। जिसमें उन्होंने अल्लू अर्जुन के अपोजिट एक्टिंग की। वहीं हंसिका बॉलीवुड में हिमेश रेशमिया के साथ फ़िल्म आप का सुरूर से डेब्यू किया था। एनडीटीवी के रिपोर्ट के अनुसार, हंसिका के नाम का एक मंदिर बनवाया गया है।
निधि अग्रवाल
निधि अग्रवाल साउथ की सुपरस्टार अदाकारी एक्ट्रेस हैं। अपने अदा और एक्टिंग से लोगों के दिल पर राज भी करती हैं। निधि के फैंस ने चेन्नई में अभिनेत्री के लिए एक मंदिर बनाया है और मंदिर में रखी उनकी मूर्ति पर दूध और दही से अभिषेक भी किया जाता है।
नमिता
साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक नाम नमिता का भी आता है। नमिता ने नान अवान इलई, अझगिया तमिल मगन, बिल्ला, इंग्लिशकरण और कोवई ब्रदर्स जैसी हिट फिल्में दी हैं। इनके अदा को देख लोग दीवाने रहते हैं। नमिता के फैंस ने साल 2008 में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में उनके लिए एक मंदिर बनाया।
नयनतारा
नयनतारा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो तेलगु, तमिल और मलयालम जैसे फिल्मो में अपना सिक्का जमा चुकी हैं। नयनतारा को इनके फैंस रानी के नाम से भी बुलाते हैं। फैंस इन्हें एक देवी के रूप में मानते हैं। जब फैंस 2014 में इनके नाम से एक मंदिर बनवाना चाहा तो नयनतारा ने साफ मना कर दी।
खुशबू
खुशबू के चाहने वाले लोग बहुत हैं। लोगों को इनकी अदाकारी बेहद पसंद आता है। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में उनका मंदिर बनाया गया था, लेकिन उनके कुछ आपत्तिजनक बयान को लेकर लोगों ने मंदिर को ध्वस्त कर दिया।