Posted inक्रिकेट

Big boss 15 : फराह खान की रैंकिंग निकली गलत? Karan kundrra नही है न. 1 पर।

Big Boss 15 : फराह खान की रैंकिंग निकली गलत? Karan Kundrra नही है न. 1 पर।

आरमेक्स मीडिया का दावा, करण कुंद्रा नही है न0 1 पर

बिग बॉस 15 की वीकली रेटिंग रिपोर्ट आ गई है जिसमे आरमेक्स मीडिया ने फराह खान की दी हुई रैंकिंग में अंतर पाया गया है। इस ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नम्बर 1 करण कुंद्रा नही है। यहाँ देखिए आरमेक्स मीडिया के अनुसार 5 टॉप कंटेस्टेंट की लिस्ट।

तेजस्वी प्रकाश

आरमेक्स मीडिया की वीकली रिपोर्ट के अनुसार लगातार नम्बर 1 पर अपनी पोजीशन बनाई हुई अदाकारी तेजस्वी प्रकाश है। बिग बॉस के तीसरे हफ्ते में इनकी पॉपुलरिटी बाकी सभी से ज्यादा है।

करण कुंद्रा

आरमेक्स मीडिया के अनुसार बिग बॉस 15 में तीसरे हफ्ते भी करण कुंद्रा दूसरे पोजिशन पर है। करण कुंद्रा बीते हफ्ते भी इसी पोजिशन पर थे।

जय भानुशाली

टीवी सीरियल की स्टार जय भानुशाली की गेम में रैंकिंग का बदलाव देखने को मिल रहा है। भानुशाली अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वही पिछले हफ्ते भानुशाली चौथे नंबर पर थी।

शमिता शेट्टी

ऎक्ट्रेस शमिता शेट्टी की रैंकिंग में गिरावट देखी गई है। पिछले हफ्ते शमिता शेट्टी तीसरे नंबर पर थी लेकिन इस हफ्ते वह अपने पोजिशन से खिसक कर चौथे पर आ गई हैं।

प्रतीक सेहजपाल

वही बिग बॉस में प्रतीक सेहजपाल लगातार दूसरी बार भी पांचवे नंबर पर है। बीते हफ्ते में प्रतीक ने अपनी यही पोजिशन बरकरार रखी थी।

 

Exit mobile version