भारत का दूसरा टेस्ट मैच हारना हुआ तय, ऑस्ट्रेलिया खेमे में धाकड़ गेंदबाज Mitchell Starc हुआ शामिल, जो विरोधियों की उड़ाएगा गिल्लियां∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया(India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी(Border Gavaskar Trophy) खेला जा रहा है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कंगारुओं पर शानदार जीत दर्ज की थी। भारत ने यह मैच पारी और 132 रनों के भारी भरकम अंतर से जीत लिया था। दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से खेला जाएगा। मैच से पहले खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे थे मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc)।
टेस्ट में मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) का रिकॉर्ड है खतरनाक
ऑस्ट्रेलियाई स्पीडस्टर मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) का टेस्ट में गेंदबाजी रिकॉर्ड बेहद शानदार है। 75 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) ने 27.3 की औसत से 304 विकेट चटकाए हैं। 50 रन देकर उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके साथ मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) ने 13 बार 5 या ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
स्टार्क की गेंदबाजी ऐसी है कि अगर एक बार उन्होंने लय प्राप्त कर लिया फिर क्रीज पर कोई भी बल्लेबाज हो उसके लिए बल्लेबाजी बेहद मुश्किल हो जाती है। गेंदबाजी के साथ-साथ मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी रन बनाना जानते हैं।
कैमरून ग्रीन की फिटनेस पर संदेह
वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की फिटनेस पर अभी भी सवालिया निशान है। बता दें कि वह 23 दिसंबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच दौरान चोट के चलते बाहर हो गए थे। उनकी उंगली में चोट लगी थी। ऐसे में कैमरून ग्रीन अगर फिट होकर टीम में वापसी करते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को और मजबूती मिलेगी। कैमरून ग्रीन गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं।
भारत की श्रंखला में अजेय बढ़त
भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ भारत ने श्रंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की तुलना में हर डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया को दोनों पारियों में ऑलआउट किया, वहीं पहली पारी में 400 रन का विशाल स्कोर भी खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया को अगर भारत से जीतना है तो जडेजा और अश्विन की जोड़ी से पार पाना होगा।
स्पिनर्स फिर रहेंगे हावी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रंखला का दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच की खास बात यह है कि यहां स्पिनर्स को खूब मदद मिलती है। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलियन टीम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुआ ये अहम खिलाड़ी