Asia Cup 2025: टीम इंडिया का एशिया कप 2025 स्क्वॉड घोषित होते ही चयन प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। फैंस हैरान हैं कि आखिर किस आधार पर एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी गई, जिसका हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़ है कि यह खिलाड़ी टैलेंट से ज्यादा पॉलिटिकल कनेक्शन की वजह से टीम में आया है। लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर बैकग्राउंड न होता, तो शायद यह क्रिकेटर गली क्रिकेट में भी मौका पाने लायक नहीं था।
पॉलिटिकल कनेक्शन से चमकी किस्मत
जी हां, यहां बात हो रही है रिंकू सिंह की। रिंकू की सगाई प्रिया सरोज से हुई है, जो लोकसभा सांसद हैं। यही नहीं, प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी यूपी के कद्दावर MLA हैं। ऐसे में फैंस का मानना है कि रिंकू की एशिया कप (Asia Cup 2025) टीम में एंट्री के पीछे क्रिकेट से ज्यादा राजनीति का हाथ है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
फॉर्म में न होकर भी स्क्वॉड में जगह
रिंकू सिंह ने आईपीएल और शुरुआती टी20I करियर में कुछ धमाकेदार पारियां खेली थीं, लेकिन पिछले एक साल से उनका बल्ला खामोश है। फिनिशर के तौर पर उनकी जगह कई और खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, इसके बावजूद उनका सीधा एशिया कप (Asia Cup 2025) टीम में चुना जाना सबको चौंका रहा है।
सेलेक्शन पर उठे सवाल
कई क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि रिंकू की जगह किसी इन-फॉर्म बल्लेबाज़ को मौका दिया जा सकता था। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल कर यह बहस छेड़ दी है कि क्या भारतीय क्रिकेट में अब फेवरिटिज़्म और पॉलिटिकल कनेक्शन असली टैलेंट पर भारी पड़ रहे हैं।
जब टीम का ऐलान हुआ तब से ही सोशल मीडिया पर फैंस ने तंज कसने शुरू कर दिए थे। किसी ने लिखा, “ये टीम इंडिया है या MLA XI?” तो किसी ने सवाल किया कि “अगर फॉर्म मायने नहीं रखता, तो बाकी खिलाड़ियों की मेहनत किस काम की?”
यह भी पढ़ें: शोक में डूबा खेल जगत, बेहद कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये 2 खिलाड़ी