Posted inक्रिकेट

श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जूही चावला से लेकर काजोल तक….कितनी थी इन 5 एक्ट्रेस की फिस? 

Fees Of 90S Actresses Sridevi, Madhuri Dixit, Juhi Chawla To Kajol
Fees Of 90s Actresses Sridevi, Madhuri Dixit, Juhi Chawla to Kajol

Fees Of 90s Actresses: 90 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी थी जोकि आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर,  समेत इन अभिनेत्रियों ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीता. लेकिन क्या आपको पता है उस दौर में किस एक्ट्रेस (Fees Of 90s Actresses) की क्या फिस थी? अगर नहीं, चलिए तो आज जानते हैं कौन कितना चार्ज करती थीं?

1.श्रीदेवी

Fees Of 90S Actresses Sridevi, Madhuri Dixit, Juhi Chawla To Kajol

श्रीदेवीन (Fees Of 90s Actresses) की हिंदी में डेब्यू फिल्म 1979 में ‘सोलहवां सावन’ आई. लेकिन लाइमलाइट में वह 1983 की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से आईं. इसके बाद एक्ट्रेस की दना-दना कई फिल्में हिट हुई. जिसमें ‘सदमा’ और ‘नगीना’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. जबकि 1991 में ‘लम्हें’ और 1992 में ‘खुदा गवाह’ ने श्रीदेवी को रातों-रात लेडी सुपरस्टार बना दिया. जानकारी के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 60 लाख रूपये चार्ज करती थी. लेकिन फिल्म जुदाई के लिए उन्होंने 1 करोड़ की मोटी रकम वसूली थी.

2. माधुरी दीक्षित

Fees Of 90S Actresses Sridevi, Madhuri Dixit, Juhi Chawla To Kajol

माधुरी दीक्षित (Fees Of 90s Actresses) ने साल 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने भोली दुल्हन का करिदार निभाया था. फिर एन. चंद्रा की एक्शन रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म तेज़ाब (1988) से माधुरी दीक्षित बॉक्स ऑफर पर छा गई. इसके बाद उन्होंने ‘साजन’, ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘खलनायक’ जैसी सुपरहिट फिल्में की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘हम आपके हैं कौन’ के लिए माधुरी दीक्षित ने 2.7 करोड़ रूपये फीस ली थी.

3. जूही चावला

Fees Of 90S Actresses Sridevi, Madhuri Dixit, Juhi Chawla To Kajol
 1986 में सल्लतनत से डेब्यू करने वाली जूही चावला (Fees Of 90s Actresses) 1990 से 1992 के बीच एक फिल्म के लिए 10 लाख रूपये फिस लेती थी. एक्ट्रेस को अमर प्रेम (1989), विक्की दादा (1989), लव लव लव (1989), प्रतिबंध (1990), स्वर्ग (1990), बेनाम बादशा (1991), बोल राधा बोल (1992) और राजू बन गया जेंटलमैन (1992) जैसे फिल्में करने के बाद बहुत पॉपुलैरिटी मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1994 में उनकी फीस 25-40 लाख रुपए थी।

4.काजोल

Fees Of 90S Actresses Sridevi, Madhuri Dixit, Juhi Chawla To Kajol

5 अगस्त 1974 को जन्मी काजोल (Fees Of 90s Actresses) 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से डेब्यू किया था. लेकिन करण-अर्जुन और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ले जाएंगे के बाद एक्ट्रेस के करियर ने उड़ान भरी. ‘फिर कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम से’ काजोल बॉक्स ऑफिस की क्वीन बन गई.रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस एक करोड़ रूपये चार्ज करती थी.

5.करिश्मा कपूर

Fees Of 90S Actresses Sridevi, Madhuri Dixit, Juhi Chawla To Kajol
करिश्मा कपूर (Fees Of 90s Actresses) की डेब्यू फिल्म ‘प्रेम कैदी’ है, जो 1991 में रिलीज़ हुई थी. इस समय लोलो की उम्र सिर्फ 16 साल थी. फिर राजा बाबू (1994), कुली (1995) , जीत (1996), राजा हिंदुस्तानी (1996) से करिश्मा सुपहिट हीरोइ बन गई. साल 1997 में उन्होंने 5 फिल्में की. जानकारी के अनुसार, राजा हिंदुस्तानी के लिए करिश्मा ने 50-70 लाख रुपए फिस ली थी. वहीं, बीवी नंबर वन, दिल तो पागल है और हम साथ साथ हैं जैसी फिल्मों के लिए एक्ट्रेस को 1 करोड़ मिले थे.

 

ये भी पढ़ें:  90 के दशक के 3 हीरो, जिनकी हर फिल्म होती थी सुपरहिट, महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती थी भीड़

अपने ही पिता के साथ संबंध बनाती हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्री, रह चुकी हैं 90 के दशक की मशहूर अदाकारा

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version