Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की क्रिकेट टीमों के बीच कल यानी 2 सितंबर 2023 को एक हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच खेला गया। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तीसरे मुकाबले में बारिश ने पूरी तरह से खलल डाली, इसके बाद से मैच को रद्द करना पड़ा। जिसके बाद दोनों टीमों को एसीसी के नियमों के तहत 1-1 अंक देकर संतुष्ट किया गया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी लड़की अपने आप को विराट कोहली (Virat Kohli) का सबसे बड़ी फैन बता रही हैं। साथ यह लड़की विराट कोहली (Virat Kohli) पर उसका दिल तोड़ने का आरोप भी लग रही है।
विराट कोहली ने तोड़ा लड़की का दिल
वायरल वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) की महिला पाकिस्तानी फैन कह रही है कि उनका दिल टूट गया। वहीं यह पाकिस्तानी फैन केवल किंग कोहली को देखने के लिए इस स्टेडियम पहुंची थी। वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला फैन ने कहा, “विराट कोहली मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मैं विशेष रूप से उनके लिए ही यहां पर मैच देखने आई थी। क्योंकि मैं उनको अपनी आँखों से देखना चहाती थी। मैं इस मैच में उनके शतक की उम्मीद भी कर रही थीं, लेकिन मेरा दिल टूट गया।”
आपको बताते चलें कि फैन गर्ल से फिर जब यह सवाल भी पूछा गया कि आप पाकिस्तान तथा विराट कोहली दोनों का ही समर्थन कर रही हैं? इसके जवाब में पाकिस्तानी फैन ने लाइव अपने चेहरे पर भारत और पाकिस्तान के झंडे की पैंट को दिखाते हुए कहा कि देखिए ये पाकिस्तान है और इस तरह ये इंडिया है और दोनों एक साथ भी हैं। फैन गर्ल के इस तरह जवाब पर बगल में खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि केवल विराट कोहली को ही सपोर्ट कर रही हो?
अपने भाइयों से भीड़ गई विराट कोहली की फैन
गौरतलब है कि पाकिस्तानी फैन के सवाल पर विराट कोहली (Virat Kohli) की महिला पाकिस्तानी फैन ने कहा, “चाचा पड़ोसियों से प्यार और मोहब्बत करना कोई बुरी बात तो नहीं है न?” इसके अलावा वायरल वीडियो में जब फैनगर्ल से यह पूछा कि वो बाबर आजम और विराट कोहली में से किसे चुनेंगी तो उन्होंने फटाक से किंग कोहली का ही नाम लिया। अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हर कोई शेयर करने में लगा हुआ है। लोग इसे दोनों देशों की जनता की आवाज के रूप में भी देख रहे हैं कि आवाम दोनों देशों में प्यार और दोस्ती चाहती है। वीडियो पर बड़े ही मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं।
ये देखिए वीडियो:-
https://twitter.com/SillyMessiKohli/status/1698027322740453796?s=20
इसे भी पढ़ें:- एशिया कप नहीं जीता भारत, तो रोहित शर्मा नहीं बल्कि यह दिग्गज करेगा वर्ल्ड कप 2023 में भारत की कप्तानी