IPL 2022: सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल और इंडिया के सबसे बड़े अमीर आदमी के बीच अब जंग छिड चुकी है. जी हां हम बात कर रहे है Amazon और मुकेश अंबानी की Reliance Industries की. दोनों ही कंपनियों की इस बार लड़ाई खेल के मैदान में चली गयी है. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों कंपनियों में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टेलिकास्ट राइट्स को लेकर मुकाबला होने वाला है.
IPL राईट पर लगी 50,000 करोड़ की बोली?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विज्ञापन देने वाली कंपनी Parimatch के हेड एंटोन रुब्लिएव्स्की ने कहा है कि क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खेल है. जिसे ढाई अरब से ज्यादा लोग इसे देखते और फॉलो करते हैं. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए एमेजॉन और रिलायंस, सोनी ग्रुप (Sony) और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) आईपीएल की डिजिटल ब्रॉडकास्ट राइट्स को प्राप्त करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इसके लिए कंपनियां 50,000 करोड़ तक का बोली लगा सकती हैं। बता दें कि अगले 5 साल के लिए बोली लगाई जाएगी।
अभी के लिए आईपीएल के आईपीएल का राईट्स डिज्नी के मालिकाना हक वाली स्टार इंडिया के पास ही है. कंपनी ने साल 2022 तक IPL के डिजिटल और टीवी राईट के लिए 16 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा रुपए दिए थे. इन राइट्स के चलते आईपीएल की व्यूअरशिप 350 मिलियन के आकड़ें को भी पार कर चुकी है.
इसके आलवा सोनी भी देश के सबसे बड़े स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर्स में से एक है. सोनी पर BBL और CPL जैसी T20 लीग देखने को मिलती है. अब रिलायंस और अमेज़न के भी इस दौड़ में शामिल होने की मुख्य वजह है अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स मार्केट के लिए भी मुकाबला करना. एमेजॉन का प्राइम वीडियो और रिलायंस का JioTV दोनों ही आमने सामने है.
JioTV vs Prime Videos
कंपनी की स्ट्रैटिजी की सीधी जानकारी रखने वाले एक सोर्स ने कहा कि IPL के टेलिकास्ट राइट्स को जीतना रिलायंस के Jio प्लेटफॉर्म और उसके डिजिटल विस्तार की योजनाओं के लिए अहम है. हालांकि रिलायंस और Viacom18 ने इस मामले में मांगे गए कमेंट का जवाब नहीं दिया.
दूसरी ओर, एमेजॉन भी IPL के टेलिकास्ट से जुड़े राइट्स जीतना चाहती है. अपने प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर इसने हाल ही में क्रिकेट मैचों की लाइव-स्ट्रीमिंग शुरू की है. एमेजॉन इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने भी इस मामले में कमेंट नहीं किया. वैसे कंपनी के पास टीवी प्लेटफॉर्म नहीं है। ऐसे में उसे टीवी पार्टनर लाने की जरूरत होगी या वह केवल डिजिटल के लिए बोली लगा सकती है.
यह भी पढ़िए: