First Bowed To The Sachin Tendulkar Then Virat Kohli Sent A Flying Kiss To Anushka After Hitting 100

Virat Kohli: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का आमना-सामना है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद विराट कोहली की लाजवाब बैटिंग का मुजायरा देखने को मिला। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। साथ ही उन्होंने अपना 50वां एकदिवसीय शतक जड़ा। सैंकड़ा बनाने के बाद कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पारी का जश्न भी खास अंदाज में मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Virat Kohli ने कुछ यूं मनाया अपने शतक का जश्न

Virat Kohli
Virat Kohli

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) इस मैच में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने 50वां वनडे शतक जड़ दिया। 100 बनाने के बाद उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सचिन तेंदुलकर को झुककर नमन किया। वहीं इसके बाद वहीं कुछ दूर बैठी अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को कोहली (Virat Kohli) ने हाथ से चूमकर अभिवादन किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ICC रैंकिंग में बनाया दबदबा, रोहित-विराट के बाद सिराज से लेकर इन 3 गेंदबाजों ने लगाई लंबी छलांग

टीम इंडिया पहली पारी में बड़े स्कोर की तरफ

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा है। मुकाबले की शुरुआत में सिक्का उछला और टीम इंडिया के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया की तरफ से उनके ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। इस दौरान उन्होंने शतक भी ठोका। फिलहाल उनके साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है।

 

IPL 2024 की नीलामी के पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, टीम के मालिक का हुआ आकस्मिक निधन