Posted inक्रिकेट

सात फेरे लेते ही पृथ्वी शॉ की पत्नी ने दिया धोखा, वैलेंनटाइन डे पर पति को छोड़ इस खास शख्स को कहा “I LOVE YOU”

सात फेरे लेते ही Prithvi Shaw की पत्नी ने दिया धोखा, वैलेंनटाइन डे पर पति को छोड़ इस खास शख्स को कहा &Quot;I Love You&Quot;∼
सात फेरे लेते ही Prithvi shaw की पत्नी ने दिया धोखा, वैलेंनटाइन डे पर पति को छोड़ इस खास शख्स को कहा "I LOVE YOU"∼

सात फेरे लेते ही Prithvi shaw की पत्नी ने दिया धोखा, वैलेंनटाइन डे पर पति को छोड़ इस खास शख्स को कहा “I LOVE YOU”∼

Prithvi shaw: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर और मुंबई की तरफ से रणजी खेलने वाले पृथ्वी शॉ(Prithvi shaw) क्रिकेट जगत का जाना पहचाना नाम हैं। ऑनफील्ड के साथ-साथ पृथ्वी शॉ(Prithvi shaw) ऑफफील्ड भी खूब चर्चाएं बटोरते रहते हैं। दाएं हाथ के ये बल्लेबाज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका ज़िक्र उनके खेल को लेकर नहीं बल्कि उनकी “वाईफी” को लेकर हो रहा है।

“वाईफी” संग फोटो किया पोस्ट

पहले किया वाईफ संग शादी का खुलासा,पकड़े गए तो पृथ्वी शॉ ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर सरेआम कर दिया था पोस्ट

पृथ्वी शॉ(Prithvi shaw) ने वैलेंटाइन्स डे पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वार साझा की। इस तस्वीर में वह अपनी गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया(Nidhi tapadia) के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के नीचे उन्होंने लिखा हुआ था-

” हैप्पी वैलेंटाइन्स माई वाईफी”

उनके द्वारा पोस्ट करते ही देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तमाम जगह वायरल होने लगी। साथ ही लोगों के बीच इस बात की चर्चा होने लगी कि क्या पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) ने चुपके-चुपके शादी कर ली?

सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर्स

पहले किया वाईफ संग शादी का खुलासा,पकड़े गए तो पृथ्वी शॉ ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर सरेआम कर दिया था पोस्ट

पृथ्वी शॉ(Prithvi shaw) की गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया(Nidhi tapadia) के इंस्टाग्राम पर 110k फॉलोवर्स हैं। महाराष्ट्र में जन्मी नीधि तपाड़िया(Nidhi tapadia) पेशे से मॉडल और एक्टर हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं। फैंस को उनका बोल्ड अंदाज़ खूब भाता है। नीधि तपाड़िया(Nidhi tapadia) अपनी फिटनेस पर भी बहुत काम करती हैं।

पोस्ट किया डिलीट

पहले किया वाईफ संग शादी का खुलासा,पकड़े गए तो पृथ्वी शॉ ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर सरेआम कर दिया था पोस्ट

पृथ्वी शॉ(Prithvi shaw) ने गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया(Nidhi tapadia) के साथ फोटो पोस्ट करने के तुरंत बाद इसे डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक और स्टोरी डालकर सफाई दी। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा-

” मैंने कोई स्टोरी नहीं डाली। किसी और ने मेरी तस्वीरें एडिट कर पोस्ट कर दिया। कृप्या इस तरह की चीजों को नजरअंदाज करें।”

 

यह भी पढ़ें: ‘मेरे कोच बनने से नाखुश थे’ पूर्व कोच ने किया सनसनीखेज़ खुलासा, धोनी और तेंदुलकर के खिलाफ दिया विवादित बयान

बाबर आजम की कप्तानी से हुई छुट्टी, अब ये खिलाड़ी बनेगा पाकिस्तान टीम का कप्तान, खुद इस युवा क्रिकेटर ने की पुष्टि

Exit mobile version