Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपना अजय अभियान जारी रखा है। भारतीय टीम ने इस मेगा इवेंट के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 44 रन से हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खो कर 249 रन बनाए। टारगेट चेज करने उतरी कीवी टीम 205 रनों पर ही सिमट गई। कीवियों को रौंदने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सेमीफाइनल की चिंता सताने लगी है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से….
भारत की जीत पर क्या बोले रोहित शर्मा
भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए की प्वाइंट टेबल पर टॉप पर आ गई है। टीम इंडिया की इस जीत का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वरुण चक्रवर्ती, श्रेयस अय्यर, और अक्षर पटेल को दिया। भारत की जीत पर रोहित ने कहा है कि “हमारे लिए टॉप पर फिनिश करना बेहद अहम है। न्यूजीलैंड के अच्छी टीम है और उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले पावरप्ले में लगातार विकेट गवाने के बाद श्रेयस और अक्षर की साझेदारी अहम थी।”
हमें अपनी क्वालिटी गेंदबाजी पर भरोसा था कि हम विरोधी टीम को इस स्कोर के साथ डिफेंड कर सकते हैं। रोहित वरुण के लिए आगे कहते हैं कि हम उसे आजमाना चाहते थे और देखना चाहते थे कि वह क्या कर सकता है। हमें सेमीफाइनल मुकाबले के लिए थोड़ा सोचना होगा। इस तरह के टूर्नामेंट में मोमेंटम अहम होता है। ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार इतिहास रहा है। हमें उस दिन सही चीज करनी होगी। और इस चीज पर फोकस करना होगा कि हमें उस दिन क्या करना है।
यह भी पढ़ें: कीवियों पर टुटा वरुण चक्रवर्ती का कहर, न्यूजीलैंड को 45 रन से रौंदकर, टीम इंडिया ने शान से मारी सेमीफाइनल में एंट्री
सेमीफाइनल में भारत- ऑस्ट्रेलिया की होगी भिड़ंत
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत टीम ने अपना अजेय अभियान जारी रखा है। जिसके चलते वह ग्रुप ए की प्वाइंट टेबल पर टॉप पर है। लगातार 3 मैच जीतकर भारत 6 अंकों के साथ पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा है। ऐसे में सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे नंबर वाली टीम से होगा। यानी कि सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना 4 मार्च को कंगारू टीम से होगा।
यह भी पढ़ें: “बाबर आज़म के सामने विराट कोहली ‘जीरो’ हैं” पाकिस्तानी कोच के बिगड़े बोल, भारतीय दिग्गज का किया अपमान