Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज यानि 17 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेटों से अपने नाम कर लिया। टॉस जीता था श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय तेज गेंदबाजों खासकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। सिराज ने 6 तो वहीं हार्दिक ने 3 विकेट चटकाकर श्रीलंका की पारी को केवल 50 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया ने इस मैच को महज 6.1 ओवर में ही अपने नाम कर लिया
श्रीलंकाई पारी केवल 50 रनों पर सिमटी

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 17 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जा रहा था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला भारतीय टीम के लिए कारगर साबित हुआ। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर के अंदर 4 विकेट चटका दिए। इसके बाद हार्दिक पांड्या भी कहां पीछे रहने वाले थे। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने तीन विकेट लेकर श्रीलंका (IND vs SL) की पूरी पारी को 50 रनों पर समेटने में भारतीय टीम की मदद की।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अजीत अगरकर ने घोषित की नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन खूंखार खिलाड़ियों की हुई वापसी
भारत ने जीता एशिया कप 2023 का खिताब

भारतीय टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में श्रीलंका द्वारा मिले 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनके लिए काम बेहद आसान था। उनकी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन ने टीम इंडिया को एक तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों ने मिलकर केवल तीन ओवर में ही 32 रन ठोक डाले। गिल की अगर बात करें तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 19 गेंदों का सामना करके 27 रन बनाए। वहीं आज रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने भी 23 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। टीम इंडिया ने इस मैच को केवल 6.1 ओवर में ही जीत लिया। इसी के साथ भारत एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की चैंपियन बनी।