Posted inक्रिकेट

पहले काफी अमीर थे ये 5 Cricketer, लेकिन समय का पहिया ऐसा बदला की बन गए गरीब

Cricketer

5. जनार्धने नावले (Indian Cricketer)

जनार्धने नावले (Indian Cricketer)

इस लिस्ट में आखिरी नाम है भारतीय क्रिकेटर जनार्धने नावले का नाम, जिन्होंने भारत के इंटरनेशनल इतिहास की शुरुआत साल 1932 से ही मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी, हालांकि इस खिलाड़ी के बारे में हर कोई ज्यादा नहीं जानता है। लेकिन इनके करियर खत्म होने के बाद इनकी जीवन में भी मुश्किलों ने दस्तक दी। जहां पहले भारतीय टीम के पास इतने पैसे नहीं हुआ करते थे, ऐसे में खिलाड़ियों को भी ज्यादा पैसे नहीं दिए जाते है। वहीं संन्यास के बाद जनार्धन को पुणे में एक चीनी मील पर चौकिदार का काम करना पड़ा।

Exit mobile version