Posted inक्रिकेट

क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे बड़ी लड़ाई, जिसे देखकर क्रिकेट भी हुआ शर्मसार

Fights In Cricket
Fights In Cricket

3.युवराज सिंह और एंड्रयू फ्लिंटॉफ

Yuvraj Singh And Andrew Flintoff

टीम इंडिया के सबसे शानदार आलराउंडर में से एक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff)  के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। युवराज सिंह और एंड्रयू फ्लिंटॉफ दोनों के बीच मारपीट की नौबत आए इससे पहले अंपायर और टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मामले को संभाल लिया। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के इसी झगड़े के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड युवराज सिंह के सामने ओवर डालने आए और एंड्रयू फ्लिंटॉफ का गुस्सा युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड पर उतारा। युवराज सिंह ने उसी मुकाबलें ब्रॉड के उस ओवर मे छः छक्के लगाए थे। हालांकि इसके बावजूद एंड्रयू फ्लिंटॉफ और युवराज सिंह के इस बहस की खूब चर्चा हुई थी।

यह भी पढ़े,,आयरलैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, मैच से पहले हो गया बड़ा ऐलान!

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version