4.आसिफ आली और फरीद अहमद
पिछले साल खेले गए एशिया कप के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था,जहां पर मुकाबलें दौरान ही जब फरीद अहमद (Fareed Ahamad) ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद आसिफ अली ने अफगनिस्तानी गेंदबाज फरीद अहमद को मारने के लिए अपना बैट तक उठा लिया। इस घटना की भी चर्चा बहुत हुई और इस घटना के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली पर आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया था। फिलहाल आसिफ अली इस समय पाकिस्तान की टीम हिस्सा नही है,लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया है।