RCB: आईपीएल के इतिहास में अभी तक आरसीबी (RCB) की टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इस सीजन देखा जाए तो टीम नए कप्तान के नेतृत्व में बेहद ही शानदार कमाल दिखाती नजर आ रही है, पर इस बीच टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है जिसके लिए 30 से 40 रन भी 50 मानी जाती है.
यह खिलाड़ी विराट कोहली की टीम आरसीबी (RCB) को कभी भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीताना चाहता है. इस खिलाड़ी का मानना है कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता, इसलिए कम स्कोर को भी 50 समझा जा सकता है.
RCB: 30- 40 रन भी इस खिलाड़ी के लिए है 50
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं आरसीबी (RCB) के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा है, जिन्हें दिनेश कार्तिक के रिटायरमेंट के बाद कि ये अहम भूमिका मिली है. कई दफा वह मैच फिनिशर के तौर पर भी खेलते नजर आते हैं. उनका मानना है निचले क्रम में तेजी से रन बनाने की अहमियत बढ़ गई है.
यही वजह है कि अब वह 30 से 40 रन को भी 50 मानने लगे हैं. उनका कहना है कि अब हर कोई फिनिशर है, लेकिन नंबर 6 और 7 पर बैटिंग करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. जब से मैं एक फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं, कोई भी 50 नहीं लगाई है जबकि पहले मैं 50 और सेंचुरी लगाता था. अब तेजी से 30- 40 रन बना लेना ही 50 मान लेता हूं.
टीम को नहीं जीताना चाहते ट्रॉफी
जितेश शर्मा ने बताया है कि अगर 30 बॉल में कोई 60 या 70 रन बना ले तो इस शतक जैसा ही समझना चाहिए. विकेट कीपिंग से पिच और विरोधी बल्लेबाज को समझने में मदद मिलती है. आप जान लेते हैं कि आपके गेंदबाज यहां क्या कर सकते हैं. आपको बता दे की जितेश शर्मा आईपीएल 2025 में अक्सर आरसीबी (RCB) के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर रहे हैं.
इसलिए उनके ऊपर फिनिशर के रूप में रन बनाने की जिम्मेदारी होती है लेकिन जितेश शर्मा का इस तरह 30 से 40 रन को 50 समझना यह टीम के लिए काफी ज्यादा नकारात्मक बात है जो उन्हें काफी सीमित रखने का काम कर रहा है.
इस साल टीम का दमदार है प्रदर्शन
आपको बता दे की हाल ही में आरसीबी (RCB) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराने का काम किया है, जहां अभी तक यह टीम इस सीजन 6 मैचो में चार मुकाबले जीत चुकी है और सातवें मुकाबले में आरसीबी को पंजाब किंग्स का सामना करना है, जहां तेजी से रजत पाटीदार की कप्तानी में यह टीम प्लेऑफ के लिए आगे बढ़ रही है.