Posted inक्रिकेट

नीता अंबानी ने रोहित शर्मा को MI से धक्के मारकर निकाला बाहर, इस वजह से हार्दिक पांड्या को बना दिया कप्तान

For-This-Reason-Nita-Ambani-Dropped-Rohit-Sharma-From-Mumbai-Indians

Rohit Sharma: शनिवार शाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस के लिए काफी बुरी गुजरी। फ्रेंचाइजी ने टीम को 5 बार ख़िताब जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटा दिया, जिससे फैंस काफी दुखी हुए। उनके स्थान पर हाल ही में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ट्रेड किए गए हार्दिक पांड्या को टीम की बागडोर सौंपी गई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कैप्टेंसी में मुंबई को आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक बनाया। ऐसे में फैंस ये समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर क्यों रोहित को इस तरह टीम से दरकिनार किया जा रहा है। आइये हम आपको बताते हैं कि रोहित से कप्तानी लिए जाने के क्या कारण हो सकते हैं।

इसलिए Rohit Sharma से ली गई कप्तानी

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार साल 2020 में आईपीएल का ख़िताब जीता था। मगर इसके बाद आईपीएल 2021 में वे ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गए, जबकि आईपीएल 2022 में तो मुंबई ने पॉइंट्स टेबल के सबसे निचले पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म किया था। हालांकि, पिछले सीजन उन्होंने अच्छी वापसी की और दूसरे क्वालिफायर तक पहुंचने में सफ़ल रहे। मगर वहां उन्हें गुजरात टाइटंस से हार झेलनी पड़ी। ऐसे में टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए रोहित से कप्तानी लिए जाने की संभावना है।

वहीं, रोहित शर्मा अब 36 साल के हो चले हैं और वह पिछले दस साल से मुंबई की बागडोर संभाल रहे हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने टीम के भविष्य को देखते हुए हार्दिक पांड्या के हाथों में बागडोर सौंपने का फैसला लिया होगा।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, राहुल द्रविड़ ने नंबर-3 पोजीशन के लिए लगाई इस खिलाड़ी पर मुहर

शानदार रही है हार्दिक पांड्या की कप्तानी

Rohit Sharma

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या का आईपीएल में बतौर कप्तान रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया था। वहीं, पिछले सीजन यानि आईपीएल 2023 में भी हार्दिक की अगुवाई में जीटी की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। ऐसे में हार्दिक का यह प्रदर्शन भी उन्हें कपटं नियुक्त करना का मजबूत सेन्स बना रहा है।

याद दिला दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे। वहीं, साल 2013 में उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई। हिटमैन ने इसी साल मुंबई को उनकी पहली आईपीएल ट्रॉफी जिताई। इसके बाद साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी रोहित की अगुवाई में मुंबई ने आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: “इसे कहते हैं घर में घुसकर मारना” टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से रौंदा, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version