IPL: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी है। लेकिन इससे पहले ही इस लीग को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भारत और भारतीय कंट्रोल बोर्ड पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अन्य क्रिकेट बोर्ड्स से आईपीएल (IPL) को बॉयकॉट करने की अपील की है। इसी कड़ी में आइए जानते है आखिरी क्या है पूरा माजरा…..
IPL में नहीं खेलेंगे विदेशी खिलाड़ी!
दरअसल हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने मीडिया से बाहर करते हुए बीसीसीआई पर निशाना साधा है। पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में पूर्व कप्तान ने कहा कि, “चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़ दें, आप आईपीएल (IPL) को देखें, जिसमें दुनिया भर के टॉप खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आते हैं।
लेकिन वहीं बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में नहीं भेजता है। ऐसे में अन्य क्रिकेट बोर्ड्स को भी अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजना बंद कर देना चाहिए। अगर BCCI अपने खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी लीग में खेलने नहीं भेजता, तो क्या अन्य बोर्ड्स को भी ऐसा ही नहीं करना चाहिए?”इंजमाम-उल-हक की इस टिप्पणी के बाद माना जा रहा है कि अन्य बोर्ड्स अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में न भेजने का फैसला कर सकते है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. RCB को सामने देख शुभमन गिल ने बदला अपना गियर, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोका यादगार शतक
भारतीय खिलाड़ियों के लिए BCCI के सख्त नियम
आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा भारतीय खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाए गए है। बोर्ड के नियम अनुसार कोई भी सक्रिय भारतीय पुरुष खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता। हां अगर कोई खिलाड़ी रिटायर्ड हो चुका है तो वो अन्य लीग में जाकर खेल सकते हैं। हालांकि भारतीय महिला क्रिकेटर्स जैसे हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स विदेशी लीग BBL और द हंड्रेड में खेलती हैं। यह प्रतिबंध सिर्फ पुरुष खिलाड़ियों पर लागू होता है। बीसीसीआई की तरफ से बनाया गया ये नियम सिर्फ पुरुष खिलाड़ियों पर ही लागू होता है, जिन्हें विदेशी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है।
PSL को लेकर कही ये बात
55 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर भी अपनी राय पेश की है। उन्होंने कहा कि आईपीएल और PSL की तारीखें अक्सर आपस में टकराती हैं, जिससे ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी PSL को छोड़कर आईपीएल (IPL) का हिस्सा बनना ज्यादा पसंद करते हैं। आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग है, जहां खिलाड़ियों को मिलने वाली भारी भरकम फीस और जबरदस्त एक्सपोजर उन्हें आकर्षित करता है।
यह भी पढ़ें: 43 की उम्र में युवराज सिंह ने दिखाया अपनी बाजुओं का जोर, सिर्फ 7 गेंदों में जड़ दिए 42 रन