Posted inक्रिकेट

IND vs AUS: पहले ODI मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

Ind Vs Aus: पहले Odi मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास
IND vs AUS: पहले ODI मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब वनडे सीरीज का भी आगाज शुक्रवार (17 मार्च 2023) से होने जा रहा है। दोनों देशों के क्रिकेटर इसको लेकर बहुत तैयारी कर रहे हैं। यह ओडीआई सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं। वहीं सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने अपने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

टिम पेन ने लिया संन्यास

Ind Vs Aus: पहले Odi मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

38 वर्षीय टिम पेन (Tim Paine) ने इस हफ्ते तस्मानिया के लिए अपना अंतिम शेफील्ड शील्ड मैच खेला था। वहीं इसके साथ ही होबार्ट में क्वींसलैंड के विरुद्ध एक ड्रॉ खेला। शुक्रवार दोपहर को ब्लंडस्टोन एरिना से बाहर निकलते वक्त टीम के साथियों तथा विरोधियों से गार्ड ऑफ ऑनर के खिताब से क्रिकेटर को नवाजा गया था। वहीं टिम पेन ने पहली पारी में 42 (62) तथा दूसरी पारी में नाबाद 3 रन बनाए।

आपको बताते चलें कि वहीं टिम पेन (Tim Paine) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 82 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें 35 टेस्ट, 35 वनडे तथा 12 टी20 मैच भी शामिल हैं। इन 82 मैचों में पेन ने 2400 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें तकरीबन 1534 रन टेस्ट में, 890 रन वनडे तथा 82 रन टी20 क्रिकेट करियर में उन्होंने बनाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पेन के नाम मात्र 1 ही शतक और कुल 14 फिफ्टी शामिल हैं।

कप्तान सिल्क ने की संन्यास की पुष्टि

Ind Vs Aus: पहले Odi मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

गौरतलब है कि टिम पेन (Tim Paine) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं की, लेकिन तस्मानिया के कप्तान जॉर्डन सिल्क ने उनके संन्यास की पुष्टि करते हुए कहा कि वह बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि यह लगभग 22 साल का पेशेवर क्रिकेट है। यह एक अविश्वसनीय प्रयास है कि उनके पास लंबी उम्र है। मैं निश्चित रूप से नहीं खेलूंगा, मुझे यकीन है कि बहुत सारे लोग हैं जो अब यह कहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया में टिम पेन जैसा अच्छा विकेटकीपर कभी नहीं होगा। इसलिए हम यहां अविश्वसनीय रूप से धन्य हैं। और हम आगे बढ़ने के लिए जो कुछ भी चुनते हैं, उसके लिए शुभकामनाएं देते हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में सिर्फ पानी पिलाने की जिम्मेदारी देंगे रोहित शर्मा, लिस्ट में स्टार भी शामिल

सौरव गांगुली की हुई दिल्ली कैपिटल्स में वापसी, अब इस भुमिका में आएंगे नज़र, खुदने दिया बड़ा बयान

Exit mobile version