Posted inक्रिकेट

बड़ी खबर- वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस महान दिग्गज की अचानक हुई मौत 

Former-Captain-Of-Team-India-Passes-Away-Between-World-Cup-2023

Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का रोमांच इस समय अपने चरम पर है। टीम इंडिया (Team India) ने इस टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत करते हुए अपने शुरूआती पांचों मैचों में जीत हासिल की है। अब रोहित एंड कंपनी को अपना अगला मैच रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। मगर इसी बीच भारत समेत पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक बेहद बुरी खबर आ रही है। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का निधन हो गया है।

77 साल के उम्र में हुआ बिशन सिंह बेदी का निधन

Bishan Singh Bedi

क्रिकेट में रूचि रखने वाला हर व्यक्ति बिशन सिंह बेदी के नाम और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान से वाकिफ होगा। मगर आज यानि सोमवार को भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने लम्बे समय तक टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व किया। साथी ही उनकी स्पिन होती गेंदों के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज चकमा खा जाते थे।

बिशन सिंह बेदी ने भारत को पहला वनडे मुकाबला जीताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस वेंकटराघवन के साथ मिलकर टीम इंडिया (Team India) का एक घातक स्पिनर आक्रमण बनाया था।

यह भी पढ़ें: “उन्होंने इतने सालों तक हमारे लिए..’ न्यूज़ीलैंड से मिली जीत के बाद खुश हुए रोहित शर्मा, इन दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

ऐसा रहा बिशन सिंह बेदी का करियर

Bishan Singh Bedi

बिशन सिंह बेदी ने 31 दिसंबर 1966 को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस के मैदान पर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वहीं, पहला वनडे इंग्लैंड के खिलाफ 13 जुलाई 1974 को को लॉर्ड्स खेला था। इसके अलावा सितंबर 1979 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ बिशन ने अपना आखिरी टेस्ट और 16 जून को 1979 को श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में अपना आखरी वनडे खेला था।

लगभग 12 साल के अपने अपने करियर में बाएं हाथ के स्पिनर ने भारत (Team India) को कई ऐतहासिक मुकाबलों में जीत दिलाई। बिशन सिंह बेदी का जन्म अमृतसर में 1946 में हुआ था। मगर घरेलू सर्किट में उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। वे 370 मैचों में 1,560 विकेट चटकाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उनकी अगुवाई में दिल्ली ने 1978-79 और 1979-80 में दो बार रणजी ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान को अपनी फिरकी में फंसाकर किया आउट, वीडियो हुआ वायरल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version