Posted inक्रिकेट

पूर्व कप्तान की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं, ये टीम जीतेगी 2027 वर्ल्ड कप

Former-Captains-Shocking-Prediction-Not-India-Australia-This-Team-Will-Win-The-2027-World-Cup

2027 World Cup: क्रिकेट जगत में भविष्यवाणियों का अपना अलग ही रोमांच होता है। हाल ही में एक पूर्व कप्तान ने एक ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसने फैंस को चौंका दिया है। पूर्व कप्तान का मानना है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 World Cup) का खिताब भारत या ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को नहीं, बल्कि किसी अन्य टीम को मिलेगा।

यह भविष्यवाणी चर्चा का बड़ा विषय बन गई है क्योंकि विश्व क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया को हमेशा खिताब के बड़े दावेदारों में गिना जाता है।

पूर्व कप्तान की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

2027 World Cup

दरअसल हम जिस पूर्व कप्तान की बात कर रहे है, वो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन है। हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने फैंस को चौंका दिया। वॉन का मानना है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 World Cup) का खिताब भारत या ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका को मिलेगा। यह भविष्यवाणी उनके सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तेजी से वायरल हो गई और क्रिकेट प्रेमियों में चर्चा का विषय बन गई।

यह भी पढ़ें: 40 ओवर का मैच, लेकिन इंग्लैंड 12.5 ओवर में ढेर, सिर्फ 54 रन ही बना सके 11 खिलाड़ी

मौजूदा प्रदर्शन देख हुए प्रभावित

वॉन की यह राय दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा प्रदर्शन पर आधारित है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और लगभग 25 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम ने लॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित मैदान पर इंग्लैंड को 5 रन से हराकर अपनी क्षमता साबित की। ऐसे में वॉन को लगता है कि यही टीम आने वाले समय में विश्व क्रिकेट पर राज कर सकती है।

चोकर्स का मिल चुका है टैग

आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका का वनडे वर्ल्ड कप इतिहास बेहद निराशाजनक रहा है। कई बार वे सेमीफाइनल तक पहुँचे लेकिन फाइनल तक नहीं जा पाए। इसी कारण उन्हें “चोकर्स” का टैग भी मिल चुका है। हालांकि मौजूदा समय में टीम का संतुलन शानदार है। क्विंटन डी कॉक, एडन मार्कराम, कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्ट्जे जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में दक्षिण अफ्रीका के पास दमदार विकल्प मौजूद हैं।

मेजबान टीम को मिल सकता है मौका

साल 2027 का वर्ल्ड कप (2027 World Cup) दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर आयोजित करेंगे। इसका सीधा फायदा मेज़बान टीम को मिल सकता है क्योंकि उन्हें अपने घरेलू हालात और दर्शकों का समर्थन मिलेगा। वॉन का मानना है कि यही कारक दक्षिण अफ्रीका को खिताब की ओर ले जा सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया को हमेशा से वर्ल्ड कप के सबसे बड़े दावेदार माना जाता रहा है। भारत के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं तो ऑस्ट्रेलिया पांच बार का वर्ल्ड कप विजेता है। फिर भी वॉन की भविष्यवाणी ने यह साबित किया है कि अब क्रिकेट की दुनिया में दक्षिण अफ्रीका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पहले ही मैच में छा गया ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स भी मान गए – अब नहीं कटेगी T20 टीम से जगह

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version