Posted inक्रिकेट

इस दिन खत्म हो रहा है अजीत अगरकर का कार्यकाल, 6 टेस्ट मैच खेल चुका ये खिलाड़ी बनेगा नया चीफ सलेक्टर

Ajit Agarkar

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को लेकर एक बड़ा बदलाव जल्द सामने आ सकता है। मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का कार्यकाल अब खत्म होने की कगार पर है, और बीसीसीआई ने उनके उत्तराधिकारी के लिए संभावित नाम पर भी विचार करना शुरू कर दिया है। चर्चा इस बात की है कि यह जिम्मेदारी एक ऐसे पूर्व क्रिकेटर को दी जा सकती है, जिसने भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व किया है।

कब खत्म हो रहा है Ajit Agarkar का कार्यकाल?

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को 4 जुलाई 2023 को भारतीय पुरुष टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था। नियमों के अनुसार चयनकर्ताओं का कार्यकाल दो वर्ष का होता है, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर एक अतिरिक्त वर्ष देने का प्रावधान भी है।

ऐसे में अगर प्रदर्शन आधारित एक्सटेंशन न मिला तो अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का कार्यकाल 4 जुलाई 2025 को समाप्त हो जाएगा। बीसीसीआई की मौजूदा नीति के मुताबिक, एक्सटेंशन का निर्णय पूरी चयन समिति के चयन के प्रभाव को आंकने के बाद ही लिया जाता है।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG: सीरीज से पहले ही भारत लौट रहा है ये खिलाड़ी, गिल और गंभीर ने कटवाया टिकट

यह पूर्व क्रिकेटर बन सकता है अगला चीफ सेलेक्टर

अगरकर की जगह जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो हैं पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ अजय रात्रा, जिन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले हैं। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के अलावा गोवा और त्रिपुरा की ओर से भी खेला है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अजय रात्रा ने 4029 रन बनाए हैं, जिनमें 8 शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। साथ ही 240 से ज्यादा शिकार भी किए हैं। साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेली गई नाबाद 115 रन की पारी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही।

इसी पारी की बदौलत अजय रात्रा टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में विदेश में शतक लगाने वाले टीम इंडिया (Team India) के दूसरे विकेटकीपर बने थे। साथ ही वे सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर भी बने।

संन्यास के बाद चयन समिति में सक्रिय

रात्रा ने 2015 में क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन घरेलू स्तर पर वे 2013 तक सक्रिय रहे। बीसीसीआई ने उनके संन्यास पर उनके प्रोफेशनल रवैये की तारीफ भी की थी। वर्तमान में वह चयन समिति में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सिद्धार्थ शारथ के साथ बतौर सदस्य कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड कप्तान पर लगा 8 मैचों का बैन, शराब पीकर नाइट क्लब में मचाया हंगामा

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version