टी20 इंटरनेशनल से Team India के ये तीन दिग्गज खिलाड़ी ले सकते हैं रिटायरमेंट, इंग्लैंड के इस पूर्व स्पिनर ने किया बड़ा खुलासा ∼
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) की हार से अब भी खबरों का बाजार गर्म है। जहां भारतीय टीम की हार को फैंस पचा नहीं पा रहे है तो दूसरी ओर इस टुर्नामेंट के बाद से टीम में बदलाव करने की भी मांग उठने लगी हैं। वहीं, इंग्लैड के खिलाफ मैच हारने के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के भी कयास लगाए जा रहे है। दरअसल हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पानेसर (Monty Panesar) ने टीम इंडिया पर बड़ा बयान दिया हैं।
Monty Panesar ने टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर किया खुलासा
बता दें कि TOI से हुई बातचीत में पानेसर (Monty Panesar) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन के संन्यास लेने की बात कही है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि,
‘भारतीय टीम ने सभी को निराश किया है और मुझे लगता है कि अब यहां कुछ रिटायरमेंट आने वाले हैं। ईमानदारी से कहूं तो इंडिया ने सेमीफाइनल में कोई विपक्षी टीम को कोई टक्कर नहीं दी। यह पूरी तरह से एकतरफा मैच था। बटलर और हेल्स के आगे भारतीय गेंदबाजी लाचार नजर आ रही थी। 168 कोई छोटा स्कोर नहीं था। आपको लड़ाई लड़नी चाहिए थी।”
पानेसर ने आगे कहा कि,
“रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन तीन प्रमुख नाम हैं जो अब टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह सकते हैं। टीम मैनेजमेंट निश्चित तौर पर इन लोगों के साथ मीटिंग करेंगा और उन्हें अपनी योजनाओं के बारे में बताएगा। अब वक्त आ गया है कि ये खिलाड़ी अब युवाओं के लिए रास्ता दें।”
ये तीनों खिलाड़ी लेंगे संन्यास
गौरतलब है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, आर अश्विन और दिनेश कार्तिक तीनों ही खिलाड़ी 35 की उम्र का आंकाड़ा पार कर चुके हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तीनों ही खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक जहां बल्लेबाजी में कुछ खास योगदान नहीं दें पाए है तो वहीं आर अश्विन गेंदबाजी में फेल रहे है।
तीनों ही खिलाड़ी का टीम में होना ना के बराबर था। इस टुर्नामेंट में हार के बाद टीम के फ्लॉप साबित हुए खिलाड़ियों के प्रर्दशन पर सवाल उठने लगे है। ऐसे में टीम मैंनजमेंट कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं।
यह भी पढ़िये :
इंग्लैड से मिली हार पर Babar Azam ने उठाया ये कदम, अपनी ही टीम को सुनाई खरी – खोटी|