Pahalgam attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, उसे लेकर इस वक्त पूरे देश में आक्रोश है जहां 25 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई है. सोशल मीडिया पर देखा जाए तो इस वक्त इस पूरी घटना को लेकर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
इसी बीच पहलगाम अटैक (Pahalgam attack) पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर (Cricket) ने अपनी बहुत बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना की निंदा की है और उन्होंने इस तरह हिंदुओं को निशाना बनाए जाने को लेकर आवाज उठाई है और सिर्फ इस खिलाड़ी ही नहीं बल्कि दुनिया के लाखों लोग इस वक्त इस पूरे हमले के बाद इंसाफ की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि आखिर कब हिंदुओं पर इस तरह होने वाले अत्याचार पर लगाम लगाकर आतंकियों का सफाया किया जाएगा.
Pahalgam attack पर फूटा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का गुस्सा
इस वक्त पहलगाम (Pahalgam attack) में जिस तरह का हमला हुआ है, उसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट (Cricket) टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा ‘पहलगाम में एक और बर्बर हमला हुआ है.
बांग्लादेश से बंगाल और कश्मीर तक एक ही मानसिकता हिंदुओं को निशाना बना रही है, लेकिन जो लोग धर्मनिरपेक्ष है और न्यायपालिका में भरोसा रखते हैं, वह इन हमलावर को उत्पीड़न अल्पसंख्यक मानती है. जिन लोगों के परिवार को भी इस हमले में क्षति हुई है, उन पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए’.
हिंदू होने पर आतंकियों ने मारी गोली
आपको बता दे की पहलगाम (Pahalgam attack) में हुए आतंकी हमले में अभी घायल या मृतको की संख्या का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है. हमले में और भी कई लोगों की घायल होने की आशंका बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें महिला बताती है कि मैं और मेरे पति एक जगह शांत बैठकर भेल खा रहे थे तभी आतंकी वहां आये है और उन्होंने कहा यह लोग मुस्लिम नहीं लगते, इन्हें मार दो जिसके बाद महिला के पति को गोली मार दी गई. यह आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपने परिवार के साथ चार दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं.
हिंदू होने के कारण झेला भेदभाव
आपको बता दे की दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट (Cricket) टीम से खेलने वाले उन हिंदू खिलाड़ियों में है जो लगातार भारत के मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं और जब भी हिंदुओं पर इस तरह के कोई हमले होते हैं तो वह खुलकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं क्योंकि उनके साथ भी एक हिंदू होने की वजह से उनकी टीम में काफी ज्यादा भेदभाव किया गया और उनका करियर बर्बाद करने की पूरी कोशिश की गई.
कई बार उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पर हिंदू होने के कारण अपने करियर को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया है.